इस पूरे मामले में युवक को ब्लैकमेल कर उससे पैसे एंठे जाते हैं। ऐसे ही एक मामला धार के अमझेरा से भी आ रहा है। जहां पटलावदिया के एक युवक को युवती को लिफ्ट देना उस समय महंगा पड गया। जब वह उस युवक को पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगी।
दरअसल मामला चार माह पुराना 3 फरवरी का बताया जा रहा है। जिसके बाद से ये ब्लैकमेल करते हुए युवक से बार-बार पैसों की मांग कर रहे थे। और पैसा नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे थे। जिसके चलते युवक ने समझदारी दिखाते हुए इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट कर दी जिसके बाद ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार, 3 फरवरी दोपहर 12 बजे गजानंद पिता मांगीलाल राजपूत निवासी पटलावदिया से मांगोद चौराहे पर एक लडक़ी ने लिफ्ट मांगी। युवती ने मंदिर छोडने की बात कही।
इस पर मदद के लिहाज से युवक ने युवती को मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। वहां से कुछ दूर चलने के बाद एक लडक़े को देखकर युवती कहने लगी कि यह मेरा पहचान का है इसे भी बैठा लो। और अमझेरा फैक्ट्री के पास छोड़ दो।
करने लगी अश्लील हरकतें
उसे भी अपने साथ बिठा कर युवक उन दोनों को अमझेरा फैक्ट्री के पास तक ले आया, यहां दोनों से युवक से मोटरसाइकिल रुकवाई। और फिर वह युवती लिफ्ट देने वाले से अश्लील हरकतें करने लगी। इसी बीच उसके साथी ने वीडियो बना ली। जिसके बाद वहां इन लोगों के दो से तीन साथी और आए।
और युवक से रुपए की मांग करने लगे साथ ही ये धमकी भी देने लगे कि यदि नहीं दिए तो फोटो-वीडियो वायरल कर देंगे। इस पर डरे युवक ने उन्हें 20 हजार रुपए दे दिए। इसके आरोपी ने मई में पुन: फोन लगाकर उससे 50 हजार रुपए और मांगे।
साथ ही रुपए नहीं देने पर छेड़छाड़ व बलात्कार की रिपोर्ट करने की धमकी दी। इसके बाद फरियादी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। टीआइ कमलसिंह पंवार के अनुसार मोबाइल नंबर 7970224050 से अज्ञात आरोपियों की तलाश कर आरोपी लोकेश पिता प्रहलाद बंजारा व माया पति लोकेश बंजारा को पकड़ा गया। इन दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पहले भी 5 लोगों से ठग चुके हैं करीब 1 लाख रुपए
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला कि वे पूर्व में भी पांच लोगों को इसी प्रकार ठग चुके हैं। इनके द्वारा धार बस स्टैंड, राजगढ़ के मोहनखेड़ा, राजगढ़ बस स्टैंड, सरदारपुर कोर्ट चौराहा एवं मांगोद में अन्य व्यक्तियों को अपने झांसे फंसा कर रुपए ऐंठने की बात सामने आई।
इस गिरोह ने अब तक इस तरह 1 लाख अधिक की राशि ऐंठी है। पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य 2- 3 आरोपी की तलाश जारी है। टीम में थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार, एएसआई संदीप सिंह बैस, राकेश कुमार शुक्ला, गणपत सिंह चौहान, प्र.आ. मांगीलाल गोयल, राजा सेन, शुभम तिवारी शामिल रहे।