धार

शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया

शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया

धारOct 22, 2019 / 11:28 am

sarvagya purohit

शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया


-शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया
धार.
‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर पुलिस लाइन धार में पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह के निर्देशन में शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ,एसडीएम वीरेंद्र कटारे,सीएसपी धार संजीव मुले, एसडीओपी सरदारपुर ऐश्वर्य शास्त्री, रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी सुबोध श्रोत्रिय ,नौगांव थाना प्रभारी राजकुमार यादव ,तिरला थाना प्रभारी एसएस नगर, कंपनी कमांडर रवींद्र बघेल उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शहीदों के नामों का वाचन कर उपस्थित अतिथियों द्वारा शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। इसके बाद पुलिस जवानों द्वारा परेड निकाली गई और शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
———
वृद्धजनों को वितरीत किए कपड़े एवं मिठाई
राजगढ़.
नगर के वाईब्रेंट कंम्यूनिटी कॉर्प्स वुमन ग्रुप द्वारा धार के रेडक्रॉस वृद्धा आश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों के साथ दीपावली त्योहार मनाया एवं उन्हें कपड़े व मिठाई का वितरण किया। वाईब्रेंट वुमन ग्रुप की अध्यक्ष सोनिया जैन ने बताया कि ग्रुप की सदस्याओं के साथ रविवार शाम को धार के रेडक्रॉस वृद्धाश्रम पहुंचकर दीपावली मनाई गई। इस दौरान आश्रम के बाहर रंगोली बनाई एवं दीपक जलाए गए। रंगोली में ग्रुप का लोगों भी बनवाया गया। वृद्ध माताओं को साडिय़ां एवं वृद्ध पिताओं को कुर्ता-पजामा भेंट कर उन्हें मिठाई व फल का वितरण किया। इस दौरान सभी वृद्ध माता-पिताओं में उत्साह देखने को मिला एवं सभी ने ग्रुप को दिपावली की शुभकामानाएं भी दी। इस दौरान वाईब्रेंट वुमन ग्रुप की सीमा मानस, रजनी मामा, अनिता बानिया, ममता सराफ, हीना जैन, शीतल पुरानी, टीना जैन आदि मौजूद रही।

छात्र आयुष का राज्य स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन
– छात्र ने इंदौर संभाग की टीम से खेलते हुए किया विद्यालय का नाम रोशन
राजगढ़.
नगर की लक्ष्य सेन्ट्रल हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र आयुष द्वारा राज्य स्तरीय शालेय अंडर-14 क्रिकेट स्पर्धा में इंदौर संभाग की टीम से दो अर्धशतकीय पारी खेली है। छात्र द्वारा इंदौर संभाग की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार 3 मैच में विजय हासिल करते हुए इंदौर संभाग की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। लक्ष्य सेन्ट्रल स्कूल के क्रीडा शिक्षक रोहित सोलंकी ने बताया कि स्कूल की कक्षा 8वीं के छात्र आयुष पिता कृष्णकांत जायसवाल द्वारा राज्य स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट स्पर्धा में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है। शिक्षक रोहित सोलंकी ने बताया की इंदौर संभाग टीम से खेलते हुए छात्र आयुष द्वारा नर्मदापुरम संभाग की टीम के विरूद्ध नाबाद 48 रन, शहडोल संभाग की टीम के विरुद्ध नाबाद 53 रन तथा उज्जैन संभाग टीम के विरूद्ध नाबाद 73 रन की परियां खेलते हुए संभाग की टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इंदौर संभाग की टीम का सेमीफाइनल मैच कल इंदौर में होगा। छात्र द्वारा खेली जा रही बेहतरीन पारियों की उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, एसडीएम महेश बड़ोले, एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री, राजगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़, खंड शिक्षा अधिकारी आनंदकुमार पाठक, बीआरसी मगन सिंह मेड़ा तथा लक्ष्य सेंट्रल स्कूल के संचालक, प्राचार्य, उप प्राचार्य सहित समस्त स्कूल स्टॉफ द्वारा छात्र को बधाई देते हुए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकानामाएं दी है।

Home / Dhar / शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.