script

सितंबर में हुई सबसे ज्यादा बारिश

locationधारPublished: Sep 18, 2019 11:07:27 am

Submitted by:

sarvagya purohit

सितंबर में हुई सबसे ज्यादा बारिश

११ साल का टूटा रिकार्ड, ५८ साल बाद बरपा ऐसा कहर

११ साल का टूटा रिकार्ड, ५८ साल बाद बरपा ऐसा कहर


16 दिनों में से बारिश ने दो दिन दी राहत, ४५ इंच के करीब हुई बारिश
पत्रिका एक्सक्लूसिव
सर्वज्ञ पुरोहित
धार.
जिले में इस वर्ष 1 जून से अब तक 1056.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में सर्वाधिक वर्षा बदनावर में 1387.5 मि.मी, तथा सबसे कम बाग में 825.0 मिमी दर्ज की गई है। इस अवधि में धार में 1211.0 मिमी, सरदारपुर में 1279 मिमी, कुक्षी में 917.0 मिमी, मनावर में 852.0 मिमी, धरमपुरी में 872.0 मिमी, गंधवानी में 836.2 मिमी, नालछा में 1161.6 मिमी, तिरला में 1308.8 मिमी तथा डही में 973.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले में सामान्य वर्षा 833.1 मिमी निर्धारित है। जिसके विरूद्ध 1 जून से अब तक 1056.6 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो कि सामान्य वर्षा से 223.5 मिमी अधिक है।
वहीं विगत ५ साल में सितंबर माह में हुई बारिश की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश बदनावर में हुई है जबकि पांच साल पूर्व यानि २०१५ में बदनावर में ३९.४ मिमी बारिश दर्ज की गई थी जो कि सबसे कम थी। वहीं जिले के धरमपुरी की बात की जाए तो इस क्षेत्र में इस वर्ष सितंबर माह में ९९ मिमी बारिश दर्ज की गई थी जबकि २०१६ में सितंबर माह में धरमपुरी में १८८ मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में गत वर्ष इस अवधि में 538.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। धार में 688.1 मिमी, बदनावर में 464.2 मिमी, सरदारपुर में 615.0 मिमी, कुक्षी में 458.0 मिमी, मनावर में 567.0 मिमी, धरमपुरी में 619.0 मिमी, गंधवानी में 633.0 मिमी, नालछा में 565.4 मिमी, तिरला में 630.0 मिमी, बाग में 413.0 मिमी तथा डही में 272.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
अगले फसल को फायदा
जिले में सितंबर माह में बारिश ने पांच साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। २०१९ सितंबर माह हुई बारिश के चलते नदी, नाले, कुएं, बावडी, हैंडपंप आदि में काफी मात्रा में पानी आ गया है। बारिश के चलते जिले में सोयाबीन, मक्का, कपास सहित अन्य फसले जरूर प्रभावित हुई है, लेकिन आगामी फसल की बात करें तो गेहूं और चने के लिए यह बारिश काफी कारगार सिध्द होगी। इसके साथ ही गेहूं और चने की उपज की बंपर आवक रहने की संभावना भी बनेगी।
सितंबर माह में हुई ज्यादा बारिश
सितंबर में माह में बारिश ज्यादा हुई है। जिले में औसत बारिश यानि सामान्य वर्षा ८३३.१ मिमी यानि ३३.० इंच रहती है। सितंबर माह में हुई बारिश ने यह आंकड़ा बढ़ा दिया है। जिले में इस वर्ष 1 जून से अब तक 1056.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-आरएल जामरे, उपसंचालक, कृषि विभाग, धार
सितंबर माह २०१९ में हुई बारिश
क्षेत्र आंकड़े
बदनावर ३४७.८ मिमी
तिरला २९६.० मिमी
धार २५३.८ मिमी
सरदारपुर २४१.० मिमी
कुक्षी २२२.० मिमी
नालछा २०८.४ मिमी
बाग १८० मिमी
गंधवानी १४८ मिमी
मनावर १३९.० मिमी
डही ११७.० मिमी
धरमपुरी ९९.० मिमी
विगत पांच साल के सितंबर माह में हुई जिले बारिश के आंकड़े
वर्ष औसत बारिश हुई
२०१५ १०४.४ मिमी
२०१६ १८४.२ मिमी
२०१७ १४९.४ मिमी
२०१८ १२२.० मिमी
२०१९ २०४.७ मिमी

ट्रेंडिंग वीडियो