मिलावट खोरों की खैर नहीं एडीएम ने कितना लगा दिया जुर्माना
धारPublished: Dec 02, 2022 08:18:56 pm
पच्चीस लाख पैतीस हजार पांच सौ रूपए का जुर्माना अधिरोपित किया


मिलावट खोरों की खैर नहीं एडीएम ने कितना लगा दिया जुर्माना
धार.
दुकानों से खाद्य पदार्थ में मिलावट कर सामान बेचने वालों के प्रकरण में एडीएम शृंगार श्रीवास्तव ने लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है।
खाद्य एवं औषधी विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए जिलेभर से सैंपल भेजे थे। सैंपल फैल होने के बाद प्रकरणों में सुनवाई करते हुए एडीएम ने निर्णय पारित किया है। पच्चीस लाख पैतीस हजार पांच सौ रूपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया।