scriptHow much fine was imposed by the ADM for adulteration? | मिलावट खोरों की खैर नहीं एडीएम ने कितना लगा दिया जुर्माना | Patrika News

मिलावट खोरों की खैर नहीं एडीएम ने कितना लगा दिया जुर्माना

locationधारPublished: Dec 02, 2022 08:18:56 pm

Submitted by:

amit mandloi

पच्चीस लाख पैतीस हजार पांच सौ रूपए का जुर्माना अधिरोपित किया

मिलावट खोरों की खैर नहीं एडीएम ने कितना लगा दिया जुर्माना
मिलावट खोरों की खैर नहीं एडीएम ने कितना लगा दिया जुर्माना
धार.
दुकानों से खाद्य पदार्थ में मिलावट कर सामान बेचने वालों के प्रकरण में एडीएम शृंगार श्रीवास्तव ने लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है।
खाद्य एवं औषधी विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए जिलेभर से सैंपल भेजे थे। सैंपल फैल होने के बाद प्रकरणों में सुनवाई करते हुए एडीएम ने निर्णय पारित किया है। पच्चीस लाख पैतीस हजार पांच सौ रूपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.