गोशाला में भूसे की कमी का पता चला तो सौदा निरस्त कर किया दान
मुस्लिम परिवार ने पेश की मिसाल
पिता शौकत चाचा की स्मृति में बेटों ने किया दान
धार
Published: February 21, 2022 12:10:29 am
लोकेन्द्रसिंह चौहान
सादलपुर. नगर के एक मुस्लिम परिवार को जब नगर स्थित बोधवाड़ा धाम गोशाला में भूसे की कमी का पता चला तो उन्होंने अपनी 12 बीघा जमीन की मसूर का सारा भूसा दान कर दिया । इसके पहले यह परिवार भूसे का सौदा कर चुका था, लेकिन गोशाला में भूसे की कमी का पता चला तो सौदा केंसल कर उन्होंने अपने पिता शौकत चाचा की स्मृति में भूसा दान दिया। यह अनूठा कार्यनगर के युवा व्यवसायी व किसान नौशाद मेव, जावेद मेव ,सय्यू मेव ने किया है। उन्होंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए सेवा कार्य के लिए आगे आए और गोसेवा के लिए भूसा दान कर किया। इनके पिता शौकत चाचा भी सेवा कार्यो के लिए सदैव अग्रणी रहते हुए समाज सेवा में लगे रहते थे। बोधवाडा धाम गोशाला में वर्तमान में गायों को खिलाने के लिए भूसे की भारी कमी चल रही है जिसके चलते गोशाला समिति लगातार किसानों से गोमाता के लिए भूसा दान करने के लिए अपील कर रही है।
ऐसे में इस परिवार की यह पहल सरहानीय है। रविवार को गोशाला समिति के सदस्य ट्रैक्टर ,ट्रॉली लेकर भूसा लेने पहुंचे। दानदाता नौशाद मेव ने बताया कि उन्होंने उक्त भूसे का सौदा 50 हजार से अधिक में कर दिया था और वे लोग भूसा लेने आने वाले थे ऐसे में जब गोशाला में भूसे की कमी का पता चला तो सौदा निरस्त कर सारा भूसा गोशाला को नि:शुल्क देने का फैसला लिया। मुझे व परिवार को इस बात की खुशी है कि गौमाता के लिए यह पुनीत कार्य करने का मौका मिला। गौशाला समिति के अध्यक्ष घनश्याम चौहान ने बताया कि गोशाला में लंबे समय से चारे भूसे की कमी चल रही है फिर भी जागरूक समाजनो के सहयोग से व्यवस्थाएं हो रही है । इसके पूर्व भी ग्राम एकलदुना में किसानों ने घर-घर से भूसा एकत्र कर के गोशाला में भिजवाया था। समिति द्वारा लगातार किसानों से भूसा दान करने की अपील की जा रही है इसके लिए कई किसानों ने मदद की है गोशाला समिति की और से ऐसे सभी दानदाताओं का सम्मान किया जाएगा।

दानदाता जावेद के साथ भूसा लेने पहुंचे गोशाला समिति के सदस्य।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
