धार

ये भी गजब धार की एक कालोनी रहने के लिए प्लाट खरीदो तो निकलने के लिए सडक़ खरीदना भी जरूरी

लोगों ने की कालोनाईजर की शिकायत

धारMay 02, 2022 / 08:32 pm

amit mandloi

ये भी गजब धार की एक कालोनी रहने के लिए प्लाट खरीदो तो निकलने के लिए सडक़ खरीदना भी जरूरी

धार.
धार में गजब काम होते है। रहवासियों को कालोनाईजर ने फरमान सुना दिया। फरमान में बताया कि आपने अगर मकान बनाकर रहने के लिए प्लाट खरीदा तो सडक़ से निकलने के लिए उसे भी खरीदना जरूरी है। लोगों के मना करने पर कालोनाईजर औैर रसूखदार कांग्रेस नेता नारायण गरासिया ने सडक़ ही खुदवा दी। अब लोगों शिकायत कर रहे है। लोग शिकायत तो कररहे है लेकिन गरासिया के रूतबे से इन्हें डर भी लगताहै। लोगों का कहना है कि आए दिन ये गुंडे लेकर आता है और लोगों को धमकाता है। इस मामले में कालोनाईजर का पक्ष जानने के लिए कई फोन लगाए लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।
रहवासी शैलेष शर्मा, सीताराम, मुकेश, गंगाराम,गोकुलदास,बंशी, रामअवतार,मोहनलाल विनय सहित यहां पर लगभग ४० परिवार रहते है। इन लोगों का कहना है कि कालोनाईजर गरासिया कुछ दिन पहले बदमाशों को लेकर पहुंचा था। कहा कि कालोनी का रोड मेरा है, यह कालोनी बेची थी रोड नहीं यदि कालोनी की सडक़ का उपयोग करना है तो सभी को रुपए देना पडेंगे।
रोड-बगीचे का मालिक बताता है

रहवासियों ने बताया कि गरासिया का कहना है कि कालोनी के सभी रोड की जमीन, गार्डन मेरे अधीन है। गार्डन,कालोनी का विकास नहीं करने दूंगा। जिसके चलते कालोनी में आज तक सडक़, डे्रनेज, पानी की लाईन तक नहीं डल पाई है।
धमकी के बाद रात में खोद दी सडक़

रहवासियों ने बताया कि धमकी के बाद 20 अप्रेल की रात में जेसीबी की मदद से रोड पर गहरे गडढे कर दिए। अब लोगों को निकलने में ही समस्या आ रही है। लोगों के पास जेसीबी का वीडियो और गरासिया द्वारा रहवासी को दी जा रही धमकी का आडियो भी सुरक्षित है। इसके बाद रहवासियों ने 21 अप्रेल को कलेक्टर को आवेदन दिया। उधर इसी मार्ग पर निजी स्कूल भी है। जहां 600 विद्यार्थी अध्ययनरत है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.