scriptछत्तीस दुकानें बनाकर बेचने से होगी आमदनी तो बनेंगे बैडमिंटन कोर्ट | Income will be made by making thirty six shops and selling badminton c | Patrika News

छत्तीस दुकानें बनाकर बेचने से होगी आमदनी तो बनेंगे बैडमिंटन कोर्ट

locationधारPublished: Aug 24, 2019 11:25:29 am

Submitted by:

atul porwal

उदयरंजन क्लब को नया रूप देने के लिए बनी डीपीआर, जमीन पर लाने के लिए इसी सप्ताह होगी बैठक, जल्द काम शुरू करने पर होगी चर्चापत्रिका एक्सक्लूसिव

छत्तीस दुकानें बनाकर बेचने से होगी आमदनी तो बनेंगे बैडमिंटन कोर्ट

छत्तीस दुकानें बनाकर बेचने से होगी आमदनी तो बनेंगे बैडमिंटन कोर्ट

अतुल पोरवाल@धार.
बरसों पुराने उदयरंजन क्लब को आधूनिक बनाने और इसमें कई सुविधाओं, खेलों के कोर्ट डेवलप करने के लिए तीन चरणों का डीपीआर तैयार किया गया है। खर्च जुटाने के लिए पहले चरण में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स तैयार किया जाएगा, जिसमें ग्राउंड फ्लोअर पर 36 दुकानें व पहले माले पर 20 ऑफिस तैयार कर इन्हें निलाम किया जाएगा। इनसे होने वाली आमदनी 9 करोड़ रुपए आंकी गई है, जबकि पहले ही फेस में दुकान, ऑफिस निर्माण व मुख्य स्पोटर््स ग्राउंड के मेंटेनेंस पर ५ करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसके बाद बचे 4 करोड़ रुपए से दूसरे फेस में जीम, स्टीम बॉथ, काडर््स टेबल, टेबल टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल, वाकिंग ट्रेक, क्रिकेट प्रेक्टिस नेट्स, स्टीम बाथ, सौना, जेकुजी आदि भी प्रोजेक्टेड हैं। उदयरंजन क्लब भले ही अधिकारियों व वरिष्ठतम लोगों के लिए है, लेकिन मैदान आम लोगों के लिए खुला है, जिसे और सुविधाजनक बनाने का प्लान तैयार किया गया है। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के अनुसार जल्द ही डीपीआर को मूर्त रूप देने के लिए बैठक होगी, जिसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।
ऐसा है उदयरंजन क्लब का प्रोजेक्टेड प्लान
पहले चरण में
– कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण और मैदान का मेंटेनेंस- 5 करोड़ रुपए
– कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की दुकानों व ऑफिस से आमदनी- 9 करोड़ रुपए

दूसरे चरण में
– दस हजार स्क्वेयर फीट पर नए क्लब हाउस का निर्माण
– 3200 स्क्वेयर फीट पर पार्किंग व रिसेप्शन- 32 लाख रुपए
– 3200 स्क्वेयर फीट पर डबल हाईट वाले दो बेडमिंटन कोर्ट- 48 लाख रुपए
– 3200 स्क्वेयर फीट पर जीम, स्टीम बाथ, सौना, जेकुजी- 80 लाख रुपए
– पहले माले पर 2 हजार स्क्वेयर फीट में काडर््स टेबल, टेबल टेनिस, बिलियाडर््स, केरम बोर्ड- 4 लाख रुपए
– 4 हजार स्क्वेयर फीट पर कैफे व बार- 80 लाख रुपए
– 2 हजार स्क्वेयर फीट पर टेरेस गार्डन और ओपन रेस्टोरेंट- 20 लाख रुपए
– स्विमिंगपूल- 25 लाख रुपए
– किड्स प्ले जोन व स्केटिंग रिंक- 10 लाख रुपए
– वॉकिंग ट्रेक- 5 लाख रुपए
– लॉन, लेंडस्केपिंग आदि- 25 लाख रुपए
– बाउंड्रीवाल और रोड- 45 लाख रुपए
– दो टेनिस कोर्ट- 10 लाख रुपए
– क्रिकेट प्रेक्टिस नेट्स, बास्केटबॉल, व वालीवाल कोर्ट- 10 लाख रुपए
– मेन क्रिकेट ग्राउंड- 50 लाख रुपए
इसके अलावा उदयरंजन क्लब का पुराना भवन भी नए रूप में आएगा, जिसमें रिसेप्शन, आर्ट गैलेरी, लायब्रेरी व केंटिन पर 20 लाख रुपए खर्च का अनुमान है। यह प्रोजेक्ट तीन चरणों का है, लेकिन फिलहाल बनी डीपीआर दो चरणों पर है, जिसमें काफी कुछ सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। हालांकि आमदनी से खर्च ज्यादा हो रहा है, जिसकी व्यवस्था के लिए तीसरे चरण में कुछ और प्लान किए जाने की संभावना है।
(सभी खर्च और आमदनी अनुमानित है)

नया करने का प्लान है
उदयरंजन क्लब और मैदान को और सुविधाजनक बनाने का प्लान तैयार किया है। डीपीआर बनकर तैयार है। जल्द ही बैठक कर इसे मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे।
-श्रीकांत बनोठ, कलेक्टर धार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो