scriptVIDEO रिले रेस पुरूष में इंदौर की टीम रही प्रथम स्थान पर | Indore's team stood first in | Patrika News

VIDEO रिले रेस पुरूष में इंदौर की टीम रही प्रथम स्थान पर

locationधारPublished: May 28, 2023 08:26:10 pm

Submitted by:

amit mandloi

– पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुई कई प्रतियोगिता

VIDEO रिले रेस पुरूष में इंदौर की टीम रही प्रथम स्थान पर

VIDEO रिले रेस पुरूष में इंदौर की टीम रही प्रथम स्थान पर

धार.

27 से 31 मई तकत आयोजित हो रही 59 वीं पश्मिी जोन अंतरजिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई प्रतियोगिता डीआरपी लाइन में हुई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुबह एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100मी, 1500 मी, रिले, लंबी कूद व टीम गेम में फुटबॉल और हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। 4 बाय 100 मीटर रिले पुरूष में इंदौर की टीम प्रथम और देवास की टीम द्तिीय स्थान पर रही।
फुटबॉल में झाबुआ ने रतलाम को 4-0 से हराया

5 हजार मी एवं 1500 मीटर में रेशमा गौड़ पीटीसी इंदौर प्रथम एवं पुरुष 1500 मीटर में इंद्रजीत सिंह पीटीएस उज्जैन, पुरुषों में 5 हजार मीटर में शंकर सिंह पीटीएस उज्जैनप्रथम स्थान पर, लंबी कूद महिलाओं में सूबेदार राधा यादव बुरहानपुर प्रथम स्थान पर रही। हैंडबॉल में आयोजक टीम धार ने देवास को 9-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हैंडबॉल का फाइनल सोमवार को होगा। फुटबॉल में झाबुआ ने रतलाम को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को सेमीफाइनल में देवास बनाम इंदौर एवं झाबुआ बनाम उज्जैन रहेगा। सीएसपी देवेंद्र धुर्वे एवं रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम विश्नोई ने टीमों से परिचय प्राप्त किया गया। भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी नरेश भावसार, खेल युवा कल्याण विभाग से मनीष सोनी, एथलेटिक्स एसोसिएशन सेक्रेटरी शमसेर सिंह मौजूद थे।
महानिरीक्षक ने किया था उद्घाटन

27 मई को 59 वीं पश्चिमी जोन अंतरजिला पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।मंच पर उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर चंद्रशेखर सोलंकी एवं पुलिस अधीक्षक धारमनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे।प्रशिक्षण इकाइयो के 16 जिलों की टीम ने भाग लिया । जिसमें 198 पुरुष 30 महिला कुल 228 खिलाडी शामिल हुए। समारोह में मार्च पास्ट में पुलिस लाइन में संचालित समर कैम्प के पुलिस स्टाफ के बच्चों के दल को भी ध्वज ,तख्ती व एक जैसे ड्रेस के साथ सम्मिलित किया गया ताकि खेल भावना तथा अनुशासन का उनके जीवन मे संचार हो सके। समारोह के मुख्य अतिथि को पूर्ण गरिमा के साथ अश्वरोही दल द्वारा मंच तक पायलेटिंग करते हुए लाया गया। पुलिस बैंड के द्वारा उनका अभिवादन किया गया।पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं प्रतियोगिता के जोनल स्पोट्र्स आफिसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा अतिथियो का बेज,कैप लगाकर एवं बुके देकर स्वागत किया गया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lbgr4
VIDEO रिले रेस पुरूष में इंदौर की टीम रही प्रथम स्थान पर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो