पहल : तालाब कम भरने खत्म हुई सिंगाड़े की खेती, पानी चोरी से मछली पालन पर संकट....इसलिए बोट से पानी की निगरानी
धारPublished: Oct 13, 2022 08:04:16 pm
- पानी बचाने व तालाब को साफ रखने 90 हजार की बोट जनसहयोग से खरीदी समाजजनों ने
- मांझी समाज की अनुकरणीय पहल, शहर की जीवन रेखा है मुंज तालाब


पहल : तालाब कम भरने खत्म हुई सिंगाड़े की खेती, पानी चोरी से मछली पालन पर संकट....इसलिए बोट से पानी की निगरानी
धार. शहर का सबसे बड़ा और जीवन रेखा यानी भू-जल स्तर बनाए रखने में मदद मुंज तालाब को साफ करने के लिए मांझी समाज के लोगों ने पहल की है। मांझी समाज की आजीविका का सबसे प्रमुख स्त्रोत मुंज तालाब पर १९४ परिवार के1500 सदस्य आश्रित है। सिंगाड़े की खेती और मछली पालन से ये लोग अपना परिवार चलाते है। लेकिन बीते दो साल कम बारिश के चलते मुंज तालाब अपनी पूरी क्षमता के हिसाब से नहीं भर पाया था।