एक-दो दिन हल्की बारिश की संभावना जिले सहित शहर में बंगाल की खाड़ी से चला मानसून सिस्टम सक्रिय है, लेकिन यह कमजोर पड़ चुका है। इस सिस्टम के असर के कारण एक-दो दिन हल्की बारिश की संभावना है। दूसरी तरफ शहर में झमाझम बारिश का इंतजार किया जा रहा है। खासतौर पर जो किसान बोवनी कर चुके है, वे अब बारिश की कामना कर रहे है। कृषि विज्ञाान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एसएस चौहान के अनुसार अरब सागर में एक नया सिस्टम बना है, जो मालवा की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।4 जुलाई के आसपास यह सिस्टम धार जिले तक पहुंचेगा। यह काफी मजबूत स्थिति में है। ऐसे में इस सिस्टम से तेज और नियमित बारिश की संभावना है। धार में बारिश होने से शाम को मौसम थोडा ठंडा हो गया था।
बारिश की स्थिति ब्लॉक - अब तक - गत वर्ष
धार - 88.7
नालछा -79.4
तिरला - 46.5
पीथमपुर - 72
बदनावर - 108.2
सरदारपुर - 76
कुक्षी - 82
बाग - 61
डही - 14
निसरपुर - 23.6
मनावर - 75
उमरबन - 48
गंधवानी - 39
धरमपुरी - 14
कुल - 827.4
पर्याप्त बारिश नहीं हुई उसके बाद भी कई किसानों ने लगा दी
अनारद.
बारिश की लंबी खेंच से किसान परेशान है। रोज बारिश जैसा मौसम होताहै लेकिन बरसनहीं रहे है। किसान हजारों रुपए का बीज खाद खेतों में डालकर आसमान की ओर ताक लगाए बैठा कि कब बारिश होगी। कई किसानों की सोयाबीन बोई थी वह उगकर खेतों से बाहर हो गई उन्हे बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग का कहना है कि दिन में तेज गर्मी हो रही है आगामी दो.तीन दिन यथावत ही मौसम रहेगा। 1 जुलाई से मौसम में थोड़ा बदलाव आएगा।
धार - 88.7
नालछा -79.4
तिरला - 46.5
पीथमपुर - 72
बदनावर - 108.2
सरदारपुर - 76
कुक्षी - 82
बाग - 61
डही - 14
निसरपुर - 23.6
मनावर - 75
उमरबन - 48
गंधवानी - 39
धरमपुरी - 14
कुल - 827.4
पर्याप्त बारिश नहीं हुई उसके बाद भी कई किसानों ने लगा दी
अनारद.
बारिश की लंबी खेंच से किसान परेशान है। रोज बारिश जैसा मौसम होताहै लेकिन बरसनहीं रहे है। किसान हजारों रुपए का बीज खाद खेतों में डालकर आसमान की ओर ताक लगाए बैठा कि कब बारिश होगी। कई किसानों की सोयाबीन बोई थी वह उगकर खेतों से बाहर हो गई उन्हे बारिश का इंतजार है। मौसम विभाग का कहना है कि दिन में तेज गर्मी हो रही है आगामी दो.तीन दिन यथावत ही मौसम रहेगा। 1 जुलाई से मौसम में थोड़ा बदलाव आएगा।
लगभग 45 प्रतिशत हो गई बोवनी खरीफ सीजन का लक्ष्य है 2 लाख 72 हजार हेक्टेयर निर्धारित है। इस सीजन में शुरुआत में ही अच्छी बारिश होने और फिर मौसम साफ होने से खेत सूख गए हैं। जिससे किसानों ने बोवनी कर दी वह खेतों में फसलों को देख आसमान की ओर आस लगा रहे है कि बारिश कब होगी । किसान दिन - रात एक कर बोवनी के कार्य किया, क्योंकि मौसम विभाग द्वारा कुछ दिनों बाद बारिश की संभावना जताई जा रही थी । किसान नारायण डोडिया ने बताया कि बोवनी समय पर हो इसलिए दिन . रात खेतों में ट्रैक्टर चलाएं लेकिन पता नहीं था कि मानसून रूठ जाएगा।