scriptआखिर बंद हुई अवैध शराब बेचने वाली गुमटियां | liquor finally closed | Patrika News

आखिर बंद हुई अवैध शराब बेचने वाली गुमटियां

locationधारPublished: Oct 15, 2019 11:29:22 am

Submitted by:

Amit S mandloi

नगर पालिका ने दिए थे सख्त आदेश,अब स्कूल जाने में नहीं आएगी दिक्कतें

आखिर बंद हुई अवैध शराब बेचने वाली गुमटियां

आखिर बंद हुई अवैध शराब बेचने वाली गुमटियां

धार.
भोज कन्या स्कूल जहां पर हजारों लड़कियां पढऩे जाती थी। इसके आसपास सरकारी जमीन पर रखी गुमटियों से शराब परोसी जाती थी।
पत्रिका को इस गौरखधंधे की सूचना मिली थी। इसके बाद पत्रिका ने स्टिंग किया था। स्टिंग के दौरान इन दुकानों से शराब खरीदी थी। पत्रिका ने पूरे मामले में समाचार का प्रकाशन प्रमुखता से किया था। इसके बाद प्रशासनिक अमले में धार से लेकर इंदौर तक हडकंप मच गया था। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने इसे गंभीर मामला माना था। वहीं रात में आबकारी अमले ने यहां छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान स्टिंग में कैद हुई गुमटी से शराब भी जब्त की थी।
दूसरे दिन नगर पालिका ने पहुंचकर सख्त लहजे में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद यहां लगी तमाम अवैध गुमटियंा हटा दी गई है। दरअसल सुबह से लेकर देर रात तक यहां से अवैध शराब बेची जा रही थी। पास ही स्कूल में 1500 से अधिक बालिकाएं पढऩे आती है। जो इसी रास्ते से गुजरती थी। शराबियों के चलते छात्राओं का निकलना मुश्किल हो रहा था। अवैध गुमटियां हटने के बाद ये गौरखधंधा बंद हो चुका है। वहीं छात्राओं को भी राहत मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो