लोकायुक्त पुलिस ने दस हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगेहाथ पकड़ा
जमीन बंटवारे के लिए अलग-अलग डायरी बनवाने पहुंचा था फरियादी, पटवारी ने मांगे थे 24 हजार रुपए
धार
Published: May 28, 2019 12:53:38 am
राजगढ़( धार). सोमवार सुबह लगभग 9 बजे लोकायुक्त पुलिस ने हल्का नंबर 33 अमोदिया-दलपुरा के पटवारी नारायण पाटीदार को 10 हजार रु. की रिश्वत लेते उसके निवास से ही रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी पटवारी को लोकायुक्त पुलिस राजगढ़ थाने ले गई जहां संपुर्ण कार्रवाई की गई। आरोपी पटवारी ने फरियादी से रिश्वत जमीन बंटवारे की पावती बनाने के नाम पर ली थी। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल, इंसपेक्टर विजय चौधरी, इंसपेक्टर राहुल गजभिये, आरक्षक पवन, आदित्य एवं चन्द्र मोहन द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया।
दो पावती के मांगे थे 24 हजार
फरियादी राकेश पिता गंगाराम परवार निवासी दलपुरा अपने पिता से जमीन बंटवारे को लेकर अलग-अलग पावती (डायरी) बनाने के लिए पटवारी के पास पहुंचा था। पटवारी ने पावती बनाने के 12 हजार रुपए मांगे। इस तरह दो डायरी बनाने के 24 हजार रुपए देने की बात हुई। फरियादी राकेश ने लोकायुक्त पुलिस को मामले की शिकायत की। सोमवार सुबह लोकायुक्त पुलिस राजगढ़ पहुंची। टीम ने पावडर लगाकर फरियादी राकेश को 10 हजार रुपए दिए। आरोपी पटवारी कृषि उपज मंडी के समीप स्थित अपने घर के बाहर अखबार पढ़ रहा था। फरियादी ने जैसे ही पटवारी को रुपए दिए वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को धर दबोचा।

patwari
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
