scriptअनाज व्यापारी के मकान पर धावा बोलकर नकदी व गहने लूटकर ले गए बदमाश | loot with businesman | Patrika News

अनाज व्यापारी के मकान पर धावा बोलकर नकदी व गहने लूटकर ले गए बदमाश

locationधारPublished: May 22, 2019 01:01:39 am

वारदात : व्यापारी के साथ की मारपीट, फायरिंग भी की, ग्रामीणों पर किया पथराव

dhar

अनाज व्यापारी के मकान पर धावा बोलकर नकदी व गहने लूटकर ले गए बदमाश

धरमपुरी. समीपस्थ ग्राम एकलरा में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक अनाज व्यापारी के मकान में लूट, मारपीट व पथराव की वारदात को अंजाम दिया। उक्त वारदात में बदमाशों ने मकान के बाहर सो रहे अनाज व्यापारी के पैरों पर लट्ठ से हमला किया, जिससे उनके पैरों में कई जगह चोट आई है। बदमाशों ने बचाव करने आए ग्रामीणों पर भी पत्थर बरसाए, जिसमें कुछ ग्रामीणों को पत्थर लगे हैं। बदमाश घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और नकदी लूट कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
समीपस्थ ग्राम एकलरा में स्थित अपने घर के बाहर सो रहे अनाज व्यापारी गिरधारी राठौड़ पर मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने हमला कर घर में रखी नकदी व गहनें लेकर भाग गए। बदमाशों के हमले में गिरधारी राठौड़ के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। वारदात का शिकार गिरधारी राठौड़ ने बताया कि वे सोमवार रात को अपने घर के बाहर सो रहे थे। इस दौरान रात करीब 12.30 से 1 बजे के बीच करीब 4 अज्ञात बदमाशों ने गिरधारी राठौड़ पर हमला कर दिया। बदमाशों ने राठौड़ के दोनों पैरों पर डंडे बरसाए। बदमाश मकान की शटर उचकाकर अंदर घुस गए और गल्ले और आलमारी में रखी नकदी व गहने लूट लिए। इस बीच मदद करने आए ग्रामीणों पर भी बदमाशों ने पत्थर बरसाए। गिरधारी राठौड़ ने बताया कि दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने कट्टे से दो फायर भी किए। गिरधारी राठौड़ ने बताया कि घर में घुसे बदमाशों के अलावा घर के बाहर भी बदमाशों के साथी करीब 20 से 22 की संख्या में खड़े रहे और वारदात होने तक इन बदमाशों ने किसी भी ग्रामीण को बचाव के लिए नहीं आने दिया। गिरधारी के चिल्लाने की आवाज सुनकर मकान के ऊपर के कमरे में सो रहे गिरधारी के पुत्र रामेश्वर व उसकी पत्नी ने ऊपर की गैलरी से देखा तो उन पर भी बदमाशों ने पत्थर बरसाना शुरू कर दिए। जब बदमाश गिरधारी राठौड़ को मार रहे थे तब पास में खाट पर सो रही गिरधारी की मां सावित्रीबाई को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।गिरधारी राठौड़ के पुत्र रामेश्वर राठौड़ ने बताया कि अज्ञात बदमाशों की उम्र 20 से 25 वर्ष की है। वारदात के दौरान चिल्ला चोट की आवाज सुनकर बचाव के लिए घर के पास में रहने वाले ग्रामीण सावन, बद्रीलाल और जगदीश जायसवाल आदि लोग आए और उन्होंने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने ग्रामीणों पर भी पत्थर बरसाकर घायल किया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश घर के पीछे खेत में अंधेरे में भाग गए। रामेश्वर ने बताया कि मैंने नीचे आकर देखा तो घर के मेन दरवाजे की शटर उचकी हुई थी। कमरे में गोदरेज की दोनों अलमारी खुली होकर कपड़े बिखरे हुए थे। बदमाश मकान के नीचे दुकान के गल्ले के काउंटर में रखी नकदी 40 हजार रुपए, एक जोड़ कान की सोने की झुमकी, कमर का एक चांदी का कंदोरा व चांदी की पायजेब चुराकर ले गए। सूचना मिलने पर धरमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस ने नाकेबंदी भी की, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर बदमाश भागने में कामयाब रहे। वारदात में बदमाशों के हमले में घायल गिरधारी राठौड़ को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो