scriptधारनाथ भगवान को पौषाक अर्पित की गई | Lord Dharnath was offered a nutritious meal | Patrika News

धारनाथ भगवान को पौषाक अर्पित की गई

locationधारPublished: Aug 23, 2019 11:53:06 am

Submitted by:

sarvagya purohit

धारनाथ भगवान को पौषाक अर्पित की गई

धारनाथ भगवान को पौषाक अर्पित की गई

धारनाथ भगवान को पौषाक अर्पित की गई


– गाजे-बाजे के साथ पहुंचे मंदिर
धार.
प्राचीन परंपरा निर्वाह करते हुए इस वर्ष भी श्री धर्म स्थान रक्षक मंडल धार द्वारा 26 अगस्त सोमवार को निकलने वाले राजाधिराज धारनाथ महाराज के छबीने की पूर्व तैयारी करते हुए मंडल द्वारा शुक्रवार को दोपहर 3 बजे दत्त मंदिर धार से बाबा की पौषाक जुलुस के रूप में गाजे-बाजे के साथ श्री धारेश्वर मंदिर पहुंच कर पंडित श्याम दुबे द्वारा विधि-विधान से पूजन पाठ कर बाबा को पौषााक अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति सरंक्षक द्वारकाधिश अग्रवाल, अध्यक्ष शरद विजयवर्गीय, कार्यकारी अध्यक्ष मनोहरसिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल यादव, भवगवानदास मालवीय, महामंत्री नवनीत जैन सहित सैंकड़ों की संख्या में धर्मप्रेमी जनता एवं मण्डल सदस्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस बार भी छबीना भव्यता के साथ निकलेगा, जिसकी तैयारी जोर-शोर के साथ की जा रही है। धार नगर धर्मप्रेेमी जनता से मंडल ने कार्यो में सहयोग करने अनुरोध किया है।
———-

धरणीधर जयंती पर निकला विशाल चल समारोह
राजोद.
बुधवार को धाकड़ युवा संघ राजोद के तत्वावधान में भगवान धरणीधर बलराम का विशाल चल समारोह निकाला गया, जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए निकला शुरूआत रानीखेडी स्थित जय मां विश्वेश्वरी माता जी मंदिर से हुई। चल समारोह का समापन आथमनावास स्थित श्री कृष्ण मंदिर पर पूजा आरती प्रसादी के साथ हुआ। समारोह मे आगे आगे दो घुड़सवार धर्म पताका लिए चल रहे थे। वहीं आदिवासी नृत्य भगोरिया भी आकर्षक का केंद्र रहा। पीछे-पीछे टैक्टर ट्राली मे भगवान बलराम जी का चित्र रखा था। साथ ही हल भी रखा हुआ था फूलों से सजाया गया था। रास्तेभर भगवान के चित्र व हलधर का पूजन अर्चन किया। श्री खाकचोक व्यायामशाला खाचरोद से आए 70 कलाकारों व कम उम्र तलवारबाजी में जोहर दिखाए। खाचरोद व्यायामशाला के संचालक सिद्वनाथ धाकड एंव अध्यक्ष नारायण पहलवान, सचिव कैलाश बंबोरिया का अलग-अलग मंचों से स्वागत किया उसके अलावा अन्य समाज वर्ग, विभिन्न सामाजिक संगठन अन्य गु्रप, मंडलों द्वारा भी स्वागत किया। धाकड़ युवा संघ के कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया। तहसीलदार प्रकाश परिहार व राजोद थाने के टीआई आर मकवाना, जेएस चौहान, दुर्गाशंकर वैष्णव, रितेंद्रसिंह राजावत, संजय शिवहरे आरआई धुलीया पालिया व पुलिस स्टाफ, कोटवार पुरे समय डटे रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो