खबर जरा अलग हटके सीएम के साथ नजर आए पल-पल कलेक्टर तो क्यों मायूस हुए माफिया....
धारPublished: Oct 09, 2022 08:17:50 pm
तबादले को लेकर लगाया था जोर, वर्ग के बाद लगा विराम


खबर जरा अलग हटके सीएम के साथ नजर आए पल-पल कलेक्टर तो क्यों मायूस हुए माफिया....
धार. नगर सहित जिलेभर में कलेक्टर डा पंकज जैन के खिलाफ जमीन की गडबडी करने वाले माफियाओं ने उन्हें यहां से हटाने का दम लगा दिया था। बाजार में जमीन से माफिया ये कहते नहीं थक रहे थे कि बस जल्द इन्हें रवाना कर दिया जाएगा। लेकिन मांडू में प्रशिक्षण वर्ग में सीएम शिवराजसिंह चौहान के साथ कलेक्टर डा पंकज जैन घंटों खुशनुमा अंदाज में नजर आए तो माफियाओं के चेहरे लटक गए।