मुख्यत्यार नामा और अन्य दस्तावेज जब्त नौगांव टीआइ आनंद तिवारी ने बताया कि 11 मई को भोला की रिमांड अवधि समाप्त हो रही है। तिवारी और गिरीश जैन के बीच हुए मुख्यत्यार नामा और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए है। निहाल नगर के मौके का वेरिफिकेशन भोला को ले जाकर पुलिस ने किया है। टीआइ के मुताबिक भोला ने प्लाट बेचने की बात स्वीकार की है। 11 मई को भोला को न्यायालय में पेश किया जाएगा। तिरला थाने में भी एफआईआर दर्ज होने पर अब तिरला थाना भोला का रिमांड मांग सकता है।
11 मई को सुनवाई, पुलिस पेश करेगी चार्जशीट इधर सेंट टेरेसा जमीन घोटाले में फरार सुधीर जैन व पत्नी की जमानत याचिका पर 11 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई होना है। कोतवाली पुलिस की आपत्ति के चलते अब तक जमानत याचिका कई बार खारिज व आगे बढ़ चुकी है। अब 11 मई को फाइनल सुनवाई होना है। पुलिस इस दिन अपनी १७०० पन्नों की चार्जशीट भी पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद सुधीर जैन व पत्नी के अग्रिम जमानत के सारे दरवाजे बंद हो जाएंगे। इधर इस केस में ३२ आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। जबकि सिर्फ दो ही फरार है। पुलिस ने जैन को पकडऩे के लिए उसके बैंक खातों को भी सीज करवा दिया है। ताकि उसे फाइनेंशियल मदद नहीं मिल सके। लेकिन जैन ने वकील के जरीए इस पर आपत्ति लेकर खातों को शुरू करवाने के लिए आवेदन किया था। मंगलवार को इस पर सुनवाई हुई। हालांकि इसमें जैन को छूट नहीं मिल पाई है।