scriptmaintenance work got electrocuted, died during treatment | मेंटनेंस का कार्य कर रहे युवक को लगा करंट, उपचार के दौरान हुई मौत | Patrika News

मेंटनेंस का कार्य कर रहे युवक को लगा करंट, उपचार के दौरान हुई मौत

locationधारPublished: Nov 12, 2022 07:43:59 pm

Submitted by:

amit mandloi


परिजनों ने किया विद्युत कार्यालय के बाहर चक्काजाम, लिखित आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत

मेंटनेंस का कार्य कर रहे युवक को लगा करंट, उपचार के दौरान हुई मौत
मेंटनेंस का कार्य कर रहे युवक को लगा करंट, उपचार के दौरान हुई मौत
सरदारपुर .

राजगढ नगर के इंदौर.अहमदाबाद ओल्ड हाईवे पर मेंटनेंस का कार्य कर रहे 26 वर्षीय युवक को गत दिनों करंट लग गया था। जिसकी इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई । परिजनों ने युवक के शव को एंबुलेंस से लेकर शनिवार दोपहर में राजगढ स्थित एमपीईबी कार्यालय पहुंचे। परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए युवक की मौत का कारण विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही का हवाला देते हुए आदर्श सड़क पर वाहन लगाकर जाम कर दिया और उचित मुआवजे की मांग करने लगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.