हैदराबाद में बन रहा है बाटनिकल गार्डन
धार में प्राइवेट बॉटनिकल गार्डन बनाने वाले हैदराबाद के रामदेव राव (62) ने पिछले दिनों बताया था कि वे अपना बिजनेस छोड़ पर्यावरण के लिए काम कर रहे हैं, वो 350 एकड़ में बॉटेनिकल गार्डन बना रहे हैं। इसमें 400 करोड़ रुपए निवेश करेंगे। हर बड़े शहर में बॉटनिकल गार्डन जरूरी है, जिस शहर की जनसंख्या 10 लाख के आसपास है। इस पेड़ की उम्र भी हजारों साल होती है।
फिल्मों के लिए भी है खास
निमाड़-मालवा के क्षेत्र महेश्वर और मांडव बॉलीवुड के लिए शुरु से ही आकर्षण का केंद्र रहे हैं। यहां कई हाईप्रोफाइल सेलेब्रिटी और बड़े बजट वाली फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। फिल्मी नगरी मुंबई और हैदराबाद की फिल्म सिटी रामोजी से यहां की दौड़ न लगानी पड़े इसके लिए वहां का माहौल निमाड़-मालवा जैसा विकसित किया जा रहा है। इसके लिए मांडव की पहचान मांडव इमली के पेड़ को ही ट्रांसप्लांट किया जा रहा है।

खरगौन से रवाना हुआ ट्रक
इमली के भारीभरकम पेड़ को लेकर इसके लिए एक स्पेशल टीम ट्रॉला लेकर मांडव पहुंची और यहां से तीस टन वजनी पेड़ को लेकर हैदराबाद के लिए निकली है, लेकिन यह ट्रॉला खरगोन से करीब 35 किमी दूर भुसावल-चित्तौडगढ़ मार्ग के झगड़ी घाट पर खराब हो गया है। सुधार कार्य होने के बाद यह आगे बढ़ेगा। ट्रॉला चालक राजू व उसके साथियों ने बताया धार जिले के मांडव से इमली का 30 टन वजनी पेड़ लेकर निकले थे। छह दिन में खरगोन-बिस्टान होते हुए घाट पर पहुंचे। यहां आकर ट्रॉला खराब हो गया। करीब चार दिनों से इसे सुधार रहे हैं। चालक राजू ने बताया मांडव इमली का यह पेड़ हैदराबाद के पार्क में लगाया जाएगा। चालक ने बताया उस पार्क में फिल्मों की शूटिंग होती है। वीडियो व फोटो शूट करने के लिए इसका ट्रांसप्लांट होगा। झगड़ी घाट से हैदराबाद तक जाने में करीब 15 दिन लगेंगे।