धारPublished: Oct 22, 2023 02:06:23 pm
Ashtha Awasthi
धार से नीना वर्मा तो मनावर में युवा चेहरे शिवराम पर भाजपा ने जताया भरोसा......
धार-मनावर। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बिसात बीत चुकी है। शनिवार को बीजेपी ने प्रत्याशियों की पांचवी सूची घोषित की। धार में वर्तमान विधायक मीना वर्मा पर भरोसा दिखाया है। वहीं मनावर में युवा चेहरे के रूप में शिवराम गोपाल (परमेश्वर) कन्नौज को मैदान में उतारा है। भाजपा ने मनावर सीट के लिए सभी कयासों पर विराम लगते हुए शिवराम को उम्मीदवार बनाया है। क्यों कि मनावर से टिकट के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजन बघेल भी लगी थी, लेकिन पिछले चुनाव में लगभग 40 हजार वोटों से हारने के बाद बीजेपी ने सबक लेते हुए कड़ा फैसला लिया।