scriptनर्मदा का जलस्तर होने लगा है कम, दिखने लगा है प्राचीन श्री दत्त मंदिर | Narmada's water level has started decreasing | Patrika News

नर्मदा का जलस्तर होने लगा है कम, दिखने लगा है प्राचीन श्री दत्त मंदिर

locationधारPublished: Feb 26, 2021 10:21:23 am

Submitted by:

vishal yadav

जलस्तर 130 मीटर के करीब उतरने पर गांव के मकान पूरी तरह बर्बाद नजर आने लगे है

Narmada's water level has started decreasing

Narmada’s water level has started decreasing

बड़वानी. शहर के समीप नर्मदा नदी का जलस्तर अब कम होने लगा है। पिछले वर्ष सितंबर में बांध को पूर्ण लेवल पर भरने के बाद यहां राजघाट किनारे 138 मीटर तक जलस्तर जमा हुआ था। इससे पूरा गांव जलमग्न हो गया था। अब जलस्तर 130 मीटर के करीब उतरने पर गांव के मकान पूरी तरह बर्बाद नजर आने लगे है। वहीं तट पर मौजूद प्राचीन श्री दत्त मंदिर, पार्वती बाई धर्मशाला व अन्य धार्मिक स्थल छत हाईट तक स्पष्ट नजर आने लगा है। फिलहाल बड़वानी से राजघाट की ओर एक रपट डूबी होने सड़क संपर्क बंद है।

ये भी पड़े…
नए भवन में संचालित होने लगा उर्जा महिला डेस्क
बड़वानी. कोतवाली परिसर स्थित परिवार परामर्श केंद्र अब नए भवन में उर्जा महिला डेस्क के नाम से संचालित होने लगा है। यहां बना पुराना भवन छोटा पडऩे सहित जर्जर होने पर लंबे समय से नए भवन की मांग की जा रही थी। इसके मद्देनजर गत वर्ष शासन द्वारा कोतवाली में पीछे की ओर नया भवन का निर्माण करवाया था, जो जिसके उद्घाटन को लेकर एक वर्ष से इंतजार बना हुआ था। केंद्र प्रभारी रेखा यादव व काउंसलर अनिता चोयल ने बताया कि नया भवन मिलने से काउंसिलिंग के दौरान बैठक व्यवस्था में सुधार हुआ है। जानकारी के अनुसार थाना परिसर में बीते दो दशक से महिला डेस्क कार्यरत है। इस दौरान प्रति वर्ष सैकड़ों टूटते परिवारों को सघन काउंसिलिंग कर फिर से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो