धार

युवा दिवस – प्रदेशभर में कई जगह सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार के साथ विवेकानंद जी को किया याद

धारJan 12, 2018 / 06:42 pm

अर्जुन रिछारिया

झाबुआ. स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी युवा दिवस के उपलक्ष्य में जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं महाविद्यालयों, पंचायतों तथा आश्रम शालाओं में 12 जनवरी को सुबह 10 बजे से सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था रेडियो के सभी प्राइमरी चेनल एवं विविध भारती से हुई। मुख्यमंत्री का प्री-रिकार्डेड संदेश कार्यक्रम प्रसारित किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार के पूरे समय तक जिले के सभी आयोजन स्थलों पर रेडियो चलाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित संस्था प्रमुखों को कलेक्टर आशीष सक्सेना ने निर्देशित किया। इस आयोजन में स्कूली तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें किसी संस्था अथवा छात्र-छात्रा का भाग लेना पूर्णत: स्वैच्छिक था।
ये रहा कार्यक्रम
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए 12 जनवरी को सुबह 9.55 बजे से एकत्रीकरण तथा उद्घोषक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण किया गया। सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय गीत-वंदे मातरम का सामूहिक गायन हुआ। मुख्यमंत्री का संदेश प्रसारित हुआ और इसके बाद सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम हुआ ।

धार. राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंदजी के जन्म दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में सभी शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने बताया कि सभी शासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में सुबह 10 बजे से सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्ला ने बताया कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2017-18 एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2017-18 उत्तराद्र्ध की कार्रवाई जारी होने से आचार संहिता प्रभावशील है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व सहायक आयुक्त आदिवासी को निर्देशित किया है कि शिक्षण संस्थाओं में आयोजित सूर्य नमस्कार में निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं कोई भी राजनीतिक दल के सदस्य उपस्थित न रहे। वर्तमान में नगरपालिका परिषद धार, मनावर, पीथमपुर, नगर परिषद कुक्षी, डही, सरदारपुर, राजगढ़, धरमपुरी एवं धामनोद, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 मनावर, ग्राम पंचायत चिकली, उमरबन का जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक1 ग्राम पंचायत पंधानिया, ग्राम पंचायत मौलाना, हनुमंत्या काग एवं बोला, ग्राम पंचायत नालछा एवं बछडावदा, जनपद क्षेत्र डही की ग्राम पंचायत गाजगोटा एवं ठेग्गचा में आचार संहिता प्रभावशील है।

Home / Dhar / युवा दिवस – प्रदेशभर में कई जगह सूर्य नमस्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.