एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने जिले में संपत्ती संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने व चोरों को पकडऩे के लिए कहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए नौगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 28-29 की दरमियानी रात चोरी की दो वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की। 28 अप्रैल की रात जैतपुरा में जमनालाल पिता गेंदालाल की दुकान में लाखों की चोरी हुई थी। जबकि २९ अप्रैल को फरियादी हर्ष चौहान निवासी कालुखेड़ी का मोबाइल चोरी हो गया था।
यह है मामला
केस 1 :
2९ अप्रैल को फरियादी जमनालाल चौहान ने रिपोर्ट की था कि 28-29 अप्रैल की दरमियानी रात में कोई अज्ञात चोर उसके दुकान में पीछे के रास्ते से घुस कर सिगरेट के पैकेट, पान मसाला, तेल के डिब्बे, गल्ले में रखी चिल्लर कुल 8 हजार रुपए व सोने की 4 अंगुठियां चुरा कर ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नौगांव पर अपराध धारा-379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। रविवार को नौगांव टीआइ आनंद तिवारी को सूचना मिली कि चोरी का आरोपी गौतम उर्फ मच्छर पिता दिलीप निवासी जैतपुरा रूद्राक्ष होटल के सामने खड़ा है। एएसआइ उमेश सोनगरा, प्रधान आरक्षक प्रवीण ठाकुर व आरक्षण रूपेश जाट की टीम रवाना कर गौतम को पकड़ा। पूछताछ में गौतम ने वारदात कबूली। गौतम के पास से १.५० लाख रुपए का सामान जब्त किया।
केस 1 :
2९ अप्रैल को फरियादी जमनालाल चौहान ने रिपोर्ट की था कि 28-29 अप्रैल की दरमियानी रात में कोई अज्ञात चोर उसके दुकान में पीछे के रास्ते से घुस कर सिगरेट के पैकेट, पान मसाला, तेल के डिब्बे, गल्ले में रखी चिल्लर कुल 8 हजार रुपए व सोने की 4 अंगुठियां चुरा कर ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नौगांव पर अपराध धारा-379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। रविवार को नौगांव टीआइ आनंद तिवारी को सूचना मिली कि चोरी का आरोपी गौतम उर्फ मच्छर पिता दिलीप निवासी जैतपुरा रूद्राक्ष होटल के सामने खड़ा है। एएसआइ उमेश सोनगरा, प्रधान आरक्षक प्रवीण ठाकुर व आरक्षण रूपेश जाट की टीम रवाना कर गौतम को पकड़ा। पूछताछ में गौतम ने वारदात कबूली। गौतम के पास से १.५० लाख रुपए का सामान जब्त किया।
केस 2 : इसी तरह शनिवार को हर्ष चौहान निवासी कालुखेड़ी ने रिपोर्ट लिखवाई। इसमें बताया कि २९ अप्रैल को घर के बाहर सो रहा था। उस वक्त कोई बदमाश मोबाइल चुराकर ले गया। मोबाइल की कीमत १५ हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपी लोकेश पिता अंतरसिंह वसुनिया निवासी कालुखेड़ी से मोबाइल जब्त किया। दोनों प्रकरण में एएसआइ सोनगरा, प्रधान आरक्षक ठाकुर व आरक्षक जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।