scriptअब शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं, जांचने के लिए धार में आ गई 15 मशीनें | Now driving drunk, if not well, 15 machines arrived in Dhar to check | Patrika News

अब शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं, जांचने के लिए धार में आ गई 15 मशीनें

locationधारPublished: Aug 18, 2019 11:27:49 am

Submitted by:

sarvagya purohit

अब शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं, जांचने के लिए धार में आ गई 15 मशीनें

अब शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं, जांचने के लिए धार में आ गई 15 मशीनें

अब शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं, जांचने के लिए धार में आ गई 15 मशीनें


– जिले के अन्य क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी मशीन
– वाहन पर अल्कोहल की मात्र अधिक होने पर पुलिस करेंगे चालानी कार्रवाई
धार.
पुलिस मुख्यालय से धार मुख्यालय पर ब्रिथ एनालाइजर की 15 मशीन की आमद हुई है। इस मशीन की सहायता से अत्यधिक नशा करके वाहन चलाने वालों पर पुलिस विभाग कार्रवाई करेंगा।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में आए ब्रिथ एनालाइजर की 15 मशीनों को धार के कोतवाली थाने, कुक्षी, बाग, सरदारपुर, राजगढ़, बदनावर, कानवन, पीथमपुर सेक्टर-1, धामनोद, धरमपुरी और मनावर सहित अन्य जगहों पर भेजा जाएगा। इस मशीन की खासियत यह है कि यदि वाहन चालक ने ज्यादा नशा कर रखा होगा तो उसका प्रतिशत बता देगा और उसके फोटो सहित एक पर्ची भी तुरंत निकालकर देगा। यातायात प्रभारी राजेश बारवाल ने बताया कि अभी मशीनों को चेक करके उसे जिला मुख्यालय सहित अन्य शहरों में भेजा जाएगा और रात के समय चेकिंग के दौरान यदि कोई वाहन चालक ज्यादा मात्रा में अल्कोहल (शराब) में मिलेगा तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा। मशीन को भेजने के बाद जल्द ही अलग-अलग थाने के पुलिसकर्मी रात में इस मशीन से वाहन चालकों को चेक करेंगे।
कोर्ट से छूटेंगे वाहन
मिली जानकारी के अनुसार जिले में ब्रिथ एनालाइजर की पहले 4 मशीनें थे और उसमें तीन अन्य शहरों में दी गई थी। इन मशीनों के सहायता से पुलिस विभाग द्वारा 200 से अधिक चालान बनाए गए थे। अब जिले में 15 मशीन आने से चालानी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान पकड़े जाने पर पुलिस द्वारा वाहन को जब्त किया जाएगा और वाहन चालकों को कोर्ट से ही वाहन छुड़ाना पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो