सीएमएचओ डा शिरीष रघुवंशी ने बताया कि सिय अस्पताल को सुधार के लिए पर्याप्त समय दिया था। इसके बाद मंगलवार को डा केके सोनी और डा अर्पिता जैन को निरीक्षण के लिए भेजा था। दोनों डाक्टरों की रिपोर्ट बुधवार देर रात तक तैयार हुई है। रिपोर्ट गुरुवार को सीएमएचओ को सौंपी जाएगी। इसके बाद सीएमएचओ निर्णय लेंगे।
100 बेड का अस्पताल डाक्टर एक भी नहीं सिय अस्पताल में मरीजों की जान से भी खिलवाड किया जा रहा है।दरअसल जांच दल ने जब निरीक्षण किया तो एक भीडाक्टर नहीं मिला। दल को चार जीएनएम नर्सें ही मिली। इतना ही नहीं अस्पताल में रेसीडेंट डाक्टर का नियमानुसार रोस्टर नहीं पाया गया।
आइसीयू में भी मापदंड का पालन नहीं दल ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। दल को प्रथम तल पर २७ बेड मिले। इन बिस्तरों पर चादरें, तकिए तक नहीं थे। इतना ही नहीं हास्पिटल के भूतल भवन में 19 बेड की गहन चिकित्सा प्रणाली कक्ष मिला। जिसमें निर्धारित मापदंड, सुविधाएं नहीं मिली। ओटी में एक भी आपरेशन नहीं हुआ।
मेरे पास अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। जांच रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी। दल से मौखिक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है।
डा शिरीष रघुवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी