अब पुरानी व्यवस्था से मंडी में होगा भुगतान
अब पुरानी व्यवस्था से मंडी में होगा भुगतान

धार.
शासन ने 1 जुलाई से मंडियों में ई-अनुज्ञा लागू कर दी है, जिसके चलते स्थानीय कृषि उपज मंडी के व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी। वहीं शासन ने अभी ई-अनुज्ञा लागू करने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही तीन दिन तक मंडी में व्यापारियों द्वारा नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया था। इसके चलते किसान भी उपज लेकर मंडी नहीं आ रहे थे।
व्यापारियों एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र धोका ने बताया कि दोपहर को मंडी सचिव ने व्यापारियों को फोन करके सोमवार से मंडी व्यापार करने की बात कही। उन्होंने बताया कि शासन ने ई-अनुज्ञा लागू करने के लिए रोक लगा दी है। इसमें अभी तकनीकी कार्य की बात कही है। मंडी में सोमवार को पुरानी व्यवस्था के साथ ही नीलामी और प्रक्रिया शुरु की जाएगी। इसकी जानकारी लगते ही एसडीएम वीरेंद्र कटारे को भी जानकारी दी और उन्होंने भी सोमवार से व्यापार करने की बात कही। अब पूरे प्रदेश में ई-अनुज्ञा से नहीं पुरानी पध्दति से कार्य किया जाएगा। संघ के सभी पदाधिकारी मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री का आभार भी माना है कि उन्होंने हम व्यापारियों की तकलीफ को समझा।
अब पाइए अपने शहर ( Dhar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज