बाघनी नदी की वस्तु स्थिति से पत्रिका लगातार बाघनी स्वच्छ हो अभियान चलाकर लोगों के साथ प्रशासन और जन प्रतिनिधियों को भी जागरूक कर रहा है । विधायक उमंग सिंघार नदी देखने भी गए थे और कहा था कि पूरा प्रपोजल बनाकर नदी को स्वच्छ करेंगे साथ ही उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री को बाघनी नदी के स्वच्छ करने के लिए पत्र भी लिखा था। दूसरी ओर कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने भी बाघनी नदी को पूरी तरह स्वच्छ बनाने के लिए एक बैठक में जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए थे वही कुछ दिन पूर्व बाग आए कलेक्टर जैन को पुन: इस संबंध में ध्यानाकर्षण भी करवाया गया था।