video खुरसानी इमली का पेड किया ट्रांसप्लांट
धारPublished: May 12, 2023 08:10:56 pm
अब नहीं कटेंगे, विभाग की सांठगाठ से कट गए पूर्व में पेड


video खुरसानी इमली का पेड किया ट्रांसप्लांट
मांडू. खुरसानी इमली के पेड़ों को अब नहीं काटा जाएगा । पेड़ों को पुन: जीवन देने के लिए ग्राम ज्ञानपुरा में रिप्लांट कर दिया गया है । ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन सकते में आया था और आनन फानन इन पेड़ों को ले जाने से रोका गया । कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जैव विविधता नियम के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए थे।