script

फीवर क्लीनिक में सैंपलिंग के दौरान लोग हो रहे गुत्थमगुत्था

locationधारPublished: Apr 24, 2021 12:17:35 am

Submitted by:

shyam awasthi

संक्रमण के स्प्रेड होने का भय

फीवर क्लीनिक में सैंपलिंग के दौरान लोग हो रहे गुत्थमगुत्था

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शामियाना लगाने के बावजूद लोग जांच कक्ष के बाहर गलियारे में जमा हो रहे हंै। सामाजिक दूरी के पालन के अभाव में संक्रमण के स्प्रेड होने का भय है।

बदनावर. सरकारी अस्पताल में चल रहे फीवर क्लीनिक में सैंपलिंग के दौरान बड़ी संख्या में जांच के लिए आए लोग जमा हो रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शामियाना लगाने के बावजूद लोग जांच कक्ष के बाहर गलियारे में जमा हो रहे हंै। सामाजिक दूरी के पालन के अभाव में संक्रमण के स्प्रेड होने का भय है। प्रतिदिन जांच के दौरान ऐसे हालात बन रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के जवाबदारों इस ओर ध्यान नहीं है। लोगेा का कहना है कि मामले में सख्ती की जानी चाहिए। लोगों की नंबर से ही जांच की जाकर उन्हें सामाजिक दूरी का पालन कराना चाहिए। फिलहाल शामियाने में चार-पांच तो जांच कक्ष के गलियारे में भीड़ नजर आ रही है। पहले जांच कराने को लेकर धक्का-मुक्की एवं विवाद जैसे हालात भी बन रहे हैं।
गंभीर मामला है

सैंपलिंग के दौरान लोगों की भीड़ होना गलत होकर गंभीर मामला है लेकिन हमारे पास मेन पॉवर नहीं है। प्रशासन सहित वरिष्ठालय को भी अवगत करा दिया है।
डॉ. एसएल मुजाल्दा, सीबीएमओ बदनावर।

ट्रेंडिंग वीडियो