scriptPickup fell in a ditch in Rau Khalghat Fourlane | ट्राला-कार की भिड़ंत, 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी पिकअप, दो की मौत | Patrika News

ट्राला-कार की भिड़ंत, 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी पिकअप, दो की मौत

locationधारPublished: Oct 24, 2022 10:12:15 am

Submitted by:

deepak deewan

धार में हुए हादसे में कई लोग गंभीर, इधर गुना में बस पलटने से 50 लोग जख्मी

dhar_pickup_aaccident.png
हादसे में कई लोग गंभीर

धार. त्योहार में मध्यप्रदेश में एक के बाद एक कई गंभीर हादसे हो रहे हैं जोकि जानलेवा भी साबित हुए हैं. ऐसा ही एक हादसा राऊ खलघाट फोरलेन पर हुआ जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 34 लोग घायल भी हो गए जिसमें 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गणपति घाट पर रविवार सुबह यह हादसा हुआ. दूसरी ओर सूरत से कानपुर का रही मजदूरों से भरी बस गुना जिले में पलट गई। इसमें यूपी के 50 मजदूर घायल हो गए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.