धारPublished: Oct 24, 2022 10:12:15 am
deepak deewan
धार में हुए हादसे में कई लोग गंभीर, इधर गुना में बस पलटने से 50 लोग जख्मी
धार. त्योहार में मध्यप्रदेश में एक के बाद एक कई गंभीर हादसे हो रहे हैं जोकि जानलेवा भी साबित हुए हैं. ऐसा ही एक हादसा राऊ खलघाट फोरलेन पर हुआ जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 34 लोग घायल भी हो गए जिसमें 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गणपति घाट पर रविवार सुबह यह हादसा हुआ. दूसरी ओर सूरत से कानपुर का रही मजदूरों से भरी बस गुना जिले में पलट गई। इसमें यूपी के 50 मजदूर घायल हो गए।