scriptजो सडक़ बनी थी, उसके निर्माण का प्रस्ताव भी एजेंडे में | President in council In dhar | Patrika News

जो सडक़ बनी थी, उसके निर्माण का प्रस्ताव भी एजेंडे में

locationधारPublished: Sep 20, 2018 12:20:15 am

Submitted by:

amit mandloi

पीआईसी की बैठक : 91 बिंदुओं पर हुई चर्चा,
2 सडक़ व सामुदायिक भवन के प्रस्ताव रोके

 पीआईसी की बैठक : 91 बिंदुओं पर हुई चर्चा,

जो सडक़ बनी थी, उसके निर्माण का प्रस्ताव भी एजेंडे में

धार. प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक बुधवार को नगरपालिका मे हुई। इसमें करीब 91 प्रस्तावों को शामिल किया गया था। एजेंडे में सीमेंट कांक्रीट से बनी नई सडक़ के निर्माण का प्रस्ताव भी शामिल था, जिसे रोक दिया। इसके अलावा 5 प्रस्तावों को छोडक़र सभी पर सहमति बन गई है। विधानसभा चुनाव के पहले संभावित आचार संहिता के चलते इस बैठक में करीब 50 से अधिक सडक़ें व ड्रेनेज लाइन को मंजूरी दी गई है। बाग-बगीचे सौंदर्यीकरण सहित कई आवश्यक प्रस्तावों पर सहमति बनी है। शहर को स्टार-2 रैंकिंग घोषित किया जाएगा। इस प्रस्ताव पर सभी ने सहमति दी।
वार्ड 26 की सडक़ रोकी
नगरपालिका के एजेंडे में नालछा दरवाजा से खेड़ापति अखाड़े तक सडक़ निर्माण का प्रस्ताव रोक दिया गया है। यहां पूर्व से ही सीसी रोड का निर्माण हो चुका है। हालांकि कुछ जगह पर रोड जीर्णशीर्ण है, लेकिन पीआईसी सदस्यों ने इसे रोड के रूप में स्वीकृत करने की बजाए मरम्मत करने पर विमर्श करके प्रस्ताव रोका है। इसी के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर बनने वाले सामुदायिक भवनों के प्रस्ताव पास नहीं हो पाए। दरअसल पीआईसी मेंबरों ने सामुदायिक भवन के लिए जमीन चयन व आरक्षण नहीं होने से इस प्रस्ताव को रोका है।
पशु हाट बाजार में सुविधाएं देंगे
नपा द्वारा संचालित पशु हाट बाजार में काफी दिक्कतें है। हाट बाजार के नाम पर सिर्फ जमीन है जिसमें व्यापार के लिए आने वाले छोटे-बड़े व्यापारियों से शुल्क वसूली होती है। बुधवार की पीआईसी बैठक में पशु बाजार के पशुओं के लिए सीमेंट-कांक्रीट के चाठिए निर्माण एवं व्यापारी और ग्राहकों के लिए पेयजल टंकी रखवाने का प्रस्ताव पास हुआ है। इसके अतिरिक्त सामुदायिक संगठक के तौर पर काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव भी पीआईसी ने पास किया है। नगरपालिका अब मनोरंजन कर विभिन्न इंटरटेनमेंट में कार्यरत संस्थाओं से लेगी। बैठक में स्ट्रीट लाइटों में टाइमर लगाने पर भी सहमति बनी है। पीआईसी बैठककी अध्यक्षता पर्वतसिंह चौहान ने की। इसमें पीआईसी सदस्यों के अलावा सीएमओ डॉ मधु सक्सेना व निकाय के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। बैठक में पीआईसी मेंबरों ने कहा कि छोटे-छोटे काम के लिए सीएमओ और अध्यक्ष को कहना पड़ता है। पार्षद का अपना कोई अधिकार है की नहीं। इस पर सीएमओ ने कहा कि पीआईसी सदस्य एई के साथ नोटशीट चलाकर एक से दो लाख तक के छोटे-छोटे काम काम बगैर टीएस के करवा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो