scriptVIDEO धार का एक ऐसा गांव जहां के टयूबवेलों से आता है लाल पानी | Red water in dhar | Patrika News

VIDEO धार का एक ऐसा गांव जहां के टयूबवेलों से आता है लाल पानी

locationधारPublished: Sep 29, 2021 07:37:19 pm

Submitted by:

Amit S mandloi

नहाने पर हो रहा चर्म रोग, पीने से कई लोगों को हुई पथरी

VIDEO धार का एक ऐसा गांव जहां के टयूबवेलों से आता है लाल पानी

VIDEO धार का एक ऐसा गांव जहां के टयूबवेलों से आता है लाल पानी

धार. अमित मंडलोई
बदनावर के पास बोराली फैक्ट्री के कारण लोगों को पानी की समस्या हो रही है। टयूबवेल से केमिकल युक्त पानी आ रहा है। जो पीने के काम नहीं आ रहा है। हालात यह है कि ग्रामीणों को दो किमी दूर अपने खेत से पाानी लाना पड रहा है। केमिकल का पानी पीने से जहां मवेशियों की मौत हो रही है। वहीं लोगों को चर्म रोग हो रहा है। वर्तमान में हालात यह है कि हर घर में कोई ना कोई बीमार पडा हुआ है।
बोराली में शराब फैक्ट्री है। जिसका पानी नालों में छोडा जा रहा है। नाले में पानी छोडने की शिकायत कठोडिया बडा के लोग पांच सालों से कर रहे है। सालों बीतते गए शिकायत का निराकरण नहीं हो पाया अब और पानी जहरीला जरूर हो गया है। गांव के धरमपाल ने बताया कि पानी पीने योग्य नहीं है। केमिकल के कारण पानी लाल हो गयाहै। बदबू भी आने लगी है। पानी इनसान तो दूर पशुओं के काम भी नहीं आ रहा है। सालों से शिकायत कर रहे है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x84ja3c
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो