मुख्य चौराहे पर था अतिक्रमण दुर्घटना की संभावना जैतपुरा पार करने के बाद फोरलेन लग जाता है। फोरलेन चौराहे के किनारे ही एक इंजायनिका फन पार्क डाला था। पार्क के बाहर सडक़ पर होटलों का संचालन किया जारहा था। होटलों के आने वाले वाहन सडक़ पर खडे रहते थे। इस मामले को लेकर पत्रिका ने पूर्व में समाचार का प्रकाशन किया था।
घंटों चली कार्रवाई मंगलवार की सुबह टोल कंपनी का अमला पहुंचा। इसके पूर्व जमीन मालिक को नोटिस भी दिया गया था। नोटिस के बाद नियम खिलाफ पार्क के आगे की जमीन पर चल रही होटलों को हटादिया था। पास के पतरे के शेड को जमीन मालिक के कर्मचारियों ने निकालना शुरू कर दिया। इसके बाद दल ने नतपी की। नियमके मुताबिक सडक़ के दोनों ओर 30-30 मीटर छोडक़र निर्माण करना होता है। जिसकी यहां पर धज्जियां उडाई गई थी। नपती के बाद जेसीबी की मदद से पक्केनिर्माण को भी तोड दिया। कंपनी के मैनेजर वीरा बाबू ने बताया कि तीन अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए थे। आज सेकार्रवाई शुरू की है। उन्होंने बताया इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाईन पर भी की गई थी।
एक वर्ष २०२० में जिले में १८५२ दुर्घटनाओं में ५९० मौतें हुई है। धार जिले में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग, 10 राज्य मार्ग, 28 एमडीअरा, नौ ओडीआर, 920 प्रधानमंत्री सडक़, 157 ग्रामीण यांत्रिकी कुल 1127 मार्ग आवागमन के लिए है।
- दुर्घटनाओं को लेकर विभाग ने १४ ब्लेक स्पाट चिह्नित किए है
एक वर्ष २०२० में जिले में १८५२ दुर्घटनाओं में ५९० मौतें हुई है। धार जिले में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग, 10 राज्य मार्ग, 28 एमडीअरा, नौ ओडीआर, 920 प्रधानमंत्री सडक़, 157 ग्रामीण यांत्रिकी कुल 1127 मार्ग आवागमन के लिए है।
- दुर्घटनाओं को लेकर विभाग ने १४ ब्लेक स्पाट चिह्नित किए है
चौराहे पर दें ध्यान चौराहा गलत तरीके से बना हुआ है। यहां पर लगा हुआ हाईमास्क भी बंद है। इसके अलावा चौराहे के आगे दूर तक कट नहीं है। जिसके चलते किसानों को दो किमी घूमकर जाना पडताहै।
रतन जाट निवासी जैतपुरा
रतन जाट निवासी जैतपुरा