थाना राजगढ़ में फरियादी कैलाश पिता शंभूलाल गेहलोत सिर्वी धुलेट की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। 9 अगस्त को आरोपी दिनेश व उसके साथियों ने इन्दौर-अहमदाबाद रोड पर ग्राम हातोद थाना अमझेरा उमा पिता दौलत राम के घर पर आरोपियों ने डकैती कर सोने ,चांदी के गहने व नकदी ले गए थे। आरोपियों की पीछा करते थाना अमझेरा में पदस्थ सैनिक भेरुलाल घायल हुए थे। इसके अलावा पुलिस ने गणेशदाश पिता भेरुदास बैरागी को भी गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी टाडा उनि विजय वास्कले, कार्यवाहक सउनि अजित मालवीय, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मनोज बर्डे, आर अंकित, मनीष, भानुप्रतापङ्क्षसह ,राहुल, संदीप, नीरज शामिल रहे।
मकान में ट्रक घुसने से क्षतिग्रस्त
नागदा. लेबड-नयागांव फोरलेन मार्ग पर रविवार सुबह करीब 6 बजे अनियंत्रित होकर माल से भरा ट्रक मकान में घुस गया। इससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार इंदौर से रतलाम की और जा रहा ट्रक एमपी 44 एच 0535 ग्राम माकनी मे पुरानी पंचायत के कुछ दूरी पर फोरलेन मार्ग पर लगी करीब दस रैङ्क्षलग तोडता हुआ सर्विस रोड पार कर बने एक मकान के चद्दर तोडता हुआ। दूसरे मकान से टकराकर रुक गया। इससे दूसरा मकान क्षति ग्रस्त हो गया। पहले मकान के बाहर प्याज से भरी ट्रॉली खडी थी। जो ट्रक की टक्कर लगने से पलटी खा गई। सर्विस रोड पर प्याज ही प्याज बिखर गए। मकान के बाहर ओटले पर रमेशचन्द्र सोलंकी सोए हुए थे। जैसे ही ट्रक की जालियों से टकराने की आवाज आई सोलंकी उठ कर भाग खडे हुए अन्यथा बडा हादसा हो जाता । दूसरे मकान में आटो पाट््र्स की दुकान संचालक श्यामङ्क्षसह ने बताया की पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। ड्रायवर मौके से भाग निकला।
नागदा. लेबड-नयागांव फोरलेन मार्ग पर रविवार सुबह करीब 6 बजे अनियंत्रित होकर माल से भरा ट्रक मकान में घुस गया। इससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार इंदौर से रतलाम की और जा रहा ट्रक एमपी 44 एच 0535 ग्राम माकनी मे पुरानी पंचायत के कुछ दूरी पर फोरलेन मार्ग पर लगी करीब दस रैङ्क्षलग तोडता हुआ सर्विस रोड पार कर बने एक मकान के चद्दर तोडता हुआ। दूसरे मकान से टकराकर रुक गया। इससे दूसरा मकान क्षति ग्रस्त हो गया। पहले मकान के बाहर प्याज से भरी ट्रॉली खडी थी। जो ट्रक की टक्कर लगने से पलटी खा गई। सर्विस रोड पर प्याज ही प्याज बिखर गए। मकान के बाहर ओटले पर रमेशचन्द्र सोलंकी सोए हुए थे। जैसे ही ट्रक की जालियों से टकराने की आवाज आई सोलंकी उठ कर भाग खडे हुए अन्यथा बडा हादसा हो जाता । दूसरे मकान में आटो पाट््र्स की दुकान संचालक श्यामङ्क्षसह ने बताया की पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। ड्रायवर मौके से भाग निकला।