script

भीड़ से पटा रहा आरटीओ, लंच में जमीन पर बैठे रहे आवेदक

locationधारPublished: Oct 11, 2019 11:38:41 am

Submitted by:

atul porwal

भीड़ से पटा रहा आरटीओ, लंच में जमीन पर बैठे रहे आवेदक

भीड़ से पटा रहा आरटीओ, लंच में जमीन पर बैठे रहे आवेदक

भीड़ से पटा रहा आरटीओ, लंच में जमीन पर बैठे रहे आवेदक

धार.
गुरुवार को कई तरह के काम को लेकर आरटीओ पहुंचने वाले आवेदकों की भीड़ रही। इतनी भीड़ की सुबह 10.40 बजे से ही परिवहन कार्यालय(आरटीओ) में लंबी कतारें लग चुकी थी। अति. क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग के अनुसार इन दिनों नए ड्रायविंग लायसेंस बनवाने के साथ पुराने रिन्युअल करवाने वालों की तादाद ज्यादा है। इसके अलावा वाहन फिटनेस, गाडिय़ों के कागज, नई गाडिय़ों के पंजीयन जेसे कामकाज को लेकर भी कई आवेदक आए थे। इसको लेकर गुरुवार को आवेदकों की भीड़ रही। इधर दोपहर लंच के समय आधे घंटे तक कतार में लगे आवेदक जमीन पर बैठ अपनी बारी का इंजतार करते रहे। गौरतलब है कि धार आरटीओ में पहले ही बाबूओं की कमी है, वहीं अधिकारियों में भी कंप्यूटर पर काम करने वाली स्मार्टचीप कंपनी के कर्मचारियों की कमी भी आवेदकों पर भारी पड़ रही है, जिससे आए दिन आरटीओ की व्यवस्थाएं बिगड़ी रहती है।
कपास व्यापारियों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

धामनोद.
मध्यांचल कॉटन जिनर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन संपूर्ण मध्य प्रदेश में कॉटन उद्योग की एसोसिएशन होकर कपास उद्योग तथा कृषकों के हितों का ध्यान रखती है। विगत दिवस एक निजी होटल में दशहरा मिलन समारोह रखा गया, जिसमें संपूर्ण मध्य प्रदेश कृषि उपजमंडी के रतलाम, कुक्षी, अंजड़, बड़वाह, खरगोन, करही, सेंधवा, खेतिया, पानसेमल, भीकनगांव, सिंघाना, खंडवा, धामनोद, मनावर, गंधवानी, बाकानेर, सनावद से सैकड़ों व्यापारियों उद्योगपती शामिल हुए। एसोसिएशन द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष में कपास पर टैक्स कम करने का मध्यप्रदेश शासन एवं कृषि मंत्री से आग्रह किया गया था, जिस पर मध्य प्रदेश सरकार एवं कृषि मंत्री द्वारा व्यापारियों के हित में अभी तक कोई निर्णय नहीं लेने के कारण एवं व्यापारियों की उपेक्षा करने के कारण कॉटन एसोसिएशन द्वारा 18 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर मंडी नीलामी कार्य में भाग नहीं लेकर खरीदी बंद कर देंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। धामनोद कॉटन एसोसिएशन के सचिव विजय मंगल बालाजी ने बताया कि 11 अक्टूबर शुक्रवार को मंडी सचिव, प्रभारी भार साधक तहसीलदार अजमेर सिंह गोड़ एवं एसडीएम सत्यनारायण दर्रो को धामनोद कॉटन एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो