scriptसरस्वती नगर में कबरबिज्जू से मचा हंगामा | sarasvatee nagar mein kabarabijjoo se macha hangaama | Patrika News

सरस्वती नगर में कबरबिज्जू से मचा हंगामा

locationधारPublished: May 17, 2019 11:50:11 pm

Submitted by:

amit mandloi

टीम को छकाया, दो बार छूटकर घरों में घुसा, बॉटनीकल गार्डन में छोड़ावन विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद दबोचा

sarswatinagar dhar

Clabber on the tree

धार. कलेक्टर बंगले के पिछे सरस्वती नगर में शुक्रवार तडक़े 5.30 बजे पेड़ पर एक कबरबिज्जु नजर आया। इसके बाद लोगों का उठना शुरू हुआ तो हल्ला बढ़ता गया। सुबह 9 बजे वन विभाग को सूचना की तो तत्काल टीम आई और करीब एक घंटे की मशक् कत के बाद उसे पकडक़र वन विभाग के बॉटनिकल(जंगल) में छोड़ा गया।
कॉलोनी के लोगों का कहना है कि दोक घंटे तक को कबर बिज्जु पेड़ पर ही बैठा रहा, लेकिन जैसे ही सुबह का हल्ला शुरू हुआ पेड़ से उतरकर वन्य प्राणी यहां-वहां दौड़ लगाने लगा। वन विभाग के डिप्टी रेंजर दक्खन सिंह सोलंकी का कहना है कि वन्य प्राणी यहां कैसे पहुंचा यह पता नहीं, लेकिन कबर बिज्जु काफी घातक होता है। काफी तेजी से जमीन खोदने वाला यह प्राणि यदि किसी पर हमला करता है तो बचना मुश्किल होता है। कबर बिज्जु को पकडऩे पहुंची वन विभाग की टीम ने दो बार उसे पकड़ भी लिया, लेकिन दोनों बार वह छूटकर घरों में घुस गया। आखिर में करीब १० बजे एक घर की सीढिय़ों के नीचे छिपकर बैठे वन्य प्रणी को पकडऩे में कामयाबी हासिल हुई और उसे बोरे में बंद कर जंगल ले जाया गया। सोलंकी ने बताया कि इसी प्रकार कुछ महीनों पूर्व देदला गांव में भी इसी तरह दौड़ते भागते कबर बिज्जु को पकडक़र बॉटनिकल में छोड़ा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो