scriptकिस गांव में पति थैला भरकर पत्नी को जीत दिलाने के लिए शराब बांटने पहुंचा था, और जीत के बाद और देने का वादा भी कर रहा था | sarpanch candidate's husband was distributing liquor | Patrika News

किस गांव में पति थैला भरकर पत्नी को जीत दिलाने के लिए शराब बांटने पहुंचा था, और जीत के बाद और देने का वादा भी कर रहा था

locationधारPublished: Jun 25, 2022 08:22:22 pm

Submitted by:

amit mandloi

जागरूक युवाओं ने बनाया वीडियो, पुलिस में प्रकरण दर्ज

किस गांव में पति थैला भरकर पत्नी को जीत दिलाने के लिए शराब बांटने पहुंचा था, और जीत के बाद और देने का वादा भी कर रहा था

किस गांव में पति थैला भरकर पत्नी को जीत दिलाने के लिए शराब बांटने पहुंचा था, और जीत के बाद और देने का वादा भी कर रहा था

धार.
सरपंच प्रत्याशी के पति मोटरसाइकिल पर झोला लेकर मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांटने निकले। इसी बीच गांव के युवाओं ने उनका वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं थैली से शराब निकालकर प्रश्न करने लगे। मामला बिगडता देख सरपंच प्रत्याशी के पति मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मामला डही के स्कूलपुरा पंचायत का है।
शराब की थैली छोडकर भागा आरोपी

पुलिस ने फरियादी शोभाराम पिता टंटीया निवासी रणखेडा चिचवान्या की रिपोर्ट पर शराब बांटने वाले नाशीर पिता बशीर निवासी डही के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल नाशीर 24 जून को शराब बांटने पहुंचा था। नाशीर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-४६-एमके-2684 पर शराब का थैला रखकर प्रेमसिंह के घर के पास स्कूलपुरा कातरखेडा पहुंचा। आरोपी थैली में से शराब की बोतल निकालकर बांटते हुए बोल रहा था कि 25 जून को होने वाले चुनाव में पत्नी शाहिदा खान को वोट देना। जीतने के बाद और शराब देने का वादा भी इसने किया। इसी बीच कुछ जागरूक युवाओं ने वीडियो बना लिया। वीडियो बनता देख शराब से भरी थैली को आरोपी छोडकर मौके से भाग गया। पुलिस ने थैली से २३ शराब के क्वाटर जब्त किए है। जिसकी कीमत १८५० रुपए है।

पेड़ के नीचे खड़ी महिला की मौत

इधर समीपस्थ ग्राम सूरजपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। पानी से खुद को बचाने के लिए महिला नीम के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्य समीप ही एक अन्य पेड़ के नीचे खड़े थे। लेकिन नीम के पेड़ पर बारिश के दौरान बिजली गिर पड़ी। महिला बिजली के संपर्क में आई और उसकी मौत हो गई। महिला का नाम संगीता पति विजय मसार(३०) निवासी सूरजपुरा है। परिजन मृतिका संगीता को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने संगीता को मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी डॉक्टर छत्रपालसिंह चौहान ने बताया जांच के बाद शव को पीएम रूप में रखवाया गया है। पीएम रविवार को होगा। बिजली गिरने से मौत हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो