scriptबिटिया उत्सव में दी सुंदर प्रस्तुतियां | Save daughter, teach daughter campaign | Patrika News

बिटिया उत्सव में दी सुंदर प्रस्तुतियां

locationधारPublished: Oct 23, 2019 11:58:59 pm

Submitted by:

shyam awasthi

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान

बिटिया उत्सव में दी सुंदर प्रस्तुतियां

प्रस्तुति देती बालिकाएं।

धार. भारत सरकार द्वारा बालिका लिंगानुपात में सुधार एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बिटिया उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ऐसे माता-पिता जिनकी एक या दोनों संतानें बेटियां है को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षा, खेल, एवं अन्य क्षेत्रों मेें उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं का सम्मान, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत् प्रमाण-पत्र पत्र का वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन किया गया ।
शुभारंभ सचिव जिला विधिक सहायक प्राधिकरण राजाराम बड़ोनिया ,जिला विधिक सहायता अधिकारी रेखा द्विवेदी , सहायक संचालक महिला एवं विकास भारती डांगी ने किया। अतिथि स्वागत के बाद डांगी द्वारा योजना के संबंध में जानकारी दी। न्यायाधीश राजाराम बड़ोनिया, रेखा द्विवेदी ने संबोधित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोज कन्या क्रमांक 2 से बेटी बचाओ का संदेश देती नाटिका का मंचन शिवाय गु्रप द्वारा किया गया, एलिन गु्रप द्वारा प्रस्तुति दी गई। कृति फटाले ने एकल नृत्य, प्राची त्रिवेदी ने एकल गायन की प्रस्तुित दी, अनादि मिश्रा द्वारा कविता पाठ एवं नुक्क्ड नाटक आदि कार्यक्रमों का मंचन किया गया ।
बाल कल्याण समिति से राकेश दुर्गेश्वर, नवीन भंवर, शिवरारम मुवेल सरोज ठाकुर ,बलराम ठाकुर, संरक्षण अधिकारी विद्या सोनाने, परामर्शदाता ज्योति पाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति ठाकुर सहित अनेक लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो