जमीन घोटाले में शामिल रसूखदार नवंबर में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे है। इनमें से संजय देवडा ने पिछले दिनों कोतवाली में सरेंडर कर दिया था। रिमांड के बाद से जेल भेज दिया है। वर्तमान में मास्टर माईंड माफिया सुधीर जैन, उसकी पत्नी आयुषी जैन सहित सिद्धार्थ जैन, अखिलेश शर्मा, विदुषी तिवारी, विनय चौधरी, संजय गंगवाल, जावेद अंजुम, शाहिन अंजुम, आनंद दीक्षित, अपर्णा दीक्षित फरार है। जैन दंपती को छोडकर नौ लोगों ने जमानत याचिका लगाई थी। जिसकी सुनवाई गुरुवार को की गई। अब ये सुनवाई 2 मार्च को होगी। पुलिस अधीक्षक ने जैन पर 20 और इन फरारों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है। इसके पूर्व भी कई माफियाओं को पुलिस ने पकडा था जो वर्तमान में बाहर है। उधर पुलिस फरारों को पकडने के लिए अपना दम लगा रही है।
मनचलों की कर दी धुनाई
कानवन. गत दिवस सोमवार को रतलाम से इंदौर जा रही एक यात्री बस में महिला यात्रियों से अभद्र एवं छेडछाड करने वाले 5 मनचले युवाओं की कानवन चौपाटी उतार कर सार्वजनिक धुनाई की बाद पुलिस थाने पहुंचाए गए। चार युवक देवास जिले से एवं एक इंदौर से था। ये पांचों महिला यात्री के साथ छेडछाड कर रहे थे। बस में सवार कुछ लोगों ने इन्हें समझाया लेकिन ये नहीं माने। कानवन चौपाटी थाने के सामने बस रूकवाकर सावर्जनिक धुनाई करवाई । बाद थाने पर फोन कर घटना की जानकारी दी। थाने से जवान बस पास पहुंच कर 5 बदमाशों को थाने ले आए।कानवन टीआई दीपक सिह चौहान ने 151 की कार्यवाही कर एसडीएम कोर्ट भेजा। जमानत नहीं से बदमाश राधेश्याम, मनोज पिता जामसिंह, धर्मेंद्र पिता बुद्धा, मांगीलाल पित गंगारम चारों निवासी खोरपादव देवास एवं उमेश पिता नरसिंह शांति नगर इंदौर को जेल भेज दिया गया।
https://www.patrika.com/dhar-news/students-had-come-to-take-the-exam-locked-in-the-room-7360965/
मनचलों की कर दी धुनाई
कानवन. गत दिवस सोमवार को रतलाम से इंदौर जा रही एक यात्री बस में महिला यात्रियों से अभद्र एवं छेडछाड करने वाले 5 मनचले युवाओं की कानवन चौपाटी उतार कर सार्वजनिक धुनाई की बाद पुलिस थाने पहुंचाए गए। चार युवक देवास जिले से एवं एक इंदौर से था। ये पांचों महिला यात्री के साथ छेडछाड कर रहे थे। बस में सवार कुछ लोगों ने इन्हें समझाया लेकिन ये नहीं माने। कानवन चौपाटी थाने के सामने बस रूकवाकर सावर्जनिक धुनाई करवाई । बाद थाने पर फोन कर घटना की जानकारी दी। थाने से जवान बस पास पहुंच कर 5 बदमाशों को थाने ले आए।कानवन टीआई दीपक सिह चौहान ने 151 की कार्यवाही कर एसडीएम कोर्ट भेजा। जमानत नहीं से बदमाश राधेश्याम, मनोज पिता जामसिंह, धर्मेंद्र पिता बुद्धा, मांगीलाल पित गंगारम चारों निवासी खोरपादव देवास एवं उमेश पिता नरसिंह शांति नगर इंदौर को जेल भेज दिया गया।
https://www.patrika.com/dhar-news/students-had-come-to-take-the-exam-locked-in-the-room-7360965/