
मामला धार जिले का है। जिले के पीथमपुर स्थित शक्ति पंप कंपनी के एकाउंटेंट रघुवीर सिंह राजपूत को ऑनलाइन गेम की लत लग गई। वो खुद तो करीब 15 लाख रुपए लोन लेने के बाद गंवा चुका था, जबकि उसने अपनी कंपनी के भी दो करोड़ से ज्यादा रुपए गंवा दिए। अब इंदौर में रहने वाले रघुवीर सिंह राजपूत को अपनी बड़ी गलती का अहसास हुआ तो उसने कंपनी के मालिक को पूरी सच्चाई बता दी। कंपनी मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कंपनी के रुपए अपने खाते में कर लिए ट्रांसफर
रघुवीर ने गेम की लत में पहले तो करीब 62 लाख रुपए जीत लिए। इससे उसका लालच बढ़ता गया और वो और अधिक पैसा लगाने लगा। लालच बढ़ता गया, लत भी बढ़ने लगी। इस दौरान उसके हारने का दौर शुरू हो गया और वो जीते हुए 62 लाख रुपए भी हार गया। इसके बाद कंपनी के एकाउंट विभाग का अधिकारी होने के कारण उसने कंपनी के पैसों का ऑनलाइन ट्रांसफर अपने खाते में कर लिया। यह रकम धीरे-धीरे दो करोड़ रुपए तक पहुंच गई। इससे कंपनी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।
मालिक को खुद बताई हकीकत
अपनी हार से परेशान होकर रघुवीर ने अपनी कंपनी के मालिक को पूरी सच्चाई बता दी। यह बात सुन कंपनी के मालिक भी हैरान रह गए। कंपनी के मैनेजर ने आरोपी रघुवीर सिंह राजपूत के खिलाफ पीथमपुर सेक्टर-1 थाने में प्रकरण दर्ज करवाया।
सीएसपी पीथमपुर तरुणेंद्र सिंह बघेल के मुताबिक रघुवीर सिंह राजपूत को इंदौर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। इस पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और अब आगे की कार्रवाई जारी है।