scriptइंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 मजदूरों की मौके पर मौत, 25 घायल | Six workers died on the spot in a road accident in dhar | Patrika News

इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 मजदूरों की मौके पर मौत, 25 घायल

locationधारPublished: Oct 06, 2020 08:51:50 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 12 बजे हुआ है।

dhar.png
धार. मध्यप्रदेश के धार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल, इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर तिरला थाना क्षेत्र के चिखलिया फाटा पर सोयाबीन काटने आए मजदूरों से भरी पिकअप रोड किनारे खड़ी थी। बताया जा रहा है कि गाड़ी पंचर हो गई थी जिस कारण सड़क किनारे खड़ी थी। जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 12 बजे हुआ है।
इसी दौरान पीछे से आ रही भारत गैस के टैंकर ने पिकअप से टकरा गई जिस कारण पिकअप में बैठे 6 मजदूरों की मौके पर मृत्यु हो गई। 25लोग घायल हो गए 2 को गंभीर चोट होने के कारण इंदौर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, सीएसपी धार देवेंद्र कुमार धुर्वे समेत कई पुलिस अधिकारी मौक पर पहुंच गए हैं। मृतकों एवं घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने भी अपने खुद के वाहन से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इस दौरान वहां भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि ये मजदूर टांडा के थे और सोयबीन काटने आ रहे थे। क्षेत्र में रोज बाहर से मजदूर आ रहे हैं। इनको वाहनों में क्षमता से अधिक भर कर लाया जाता है। इस दौरान हादसा हो गया।

ट्रेंडिंग वीडियो