धार

समाजसेवियों ने मानव शृंखला बनाकर दी यातायात के नियम पालन की सीख (देखे वीडियो)

तिरला में हुए दीनदयाल अंत्योदय रसोई का शुभारंभ

धारJan 20, 2021 / 08:07 pm

Amit S mandloi

समाजसेवियों ने मानव शृंखला बनाकर दी यातायात के नियम पालन की सीख (देखे वीडियो)

धार.
लायंस क्लब धार एक्टिव कपल एवं लायंस क्लब धार मेन ने कई आयोजन किए। अधिकृत यात्रा पर आए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डा आइएल मूंदड़ा लीडर लायन जयप्रकाश त्रिपाठी ने जिला जेल धार में बंदी जनों को 200 ईनर का वितरण किया गया। जेल अधीक्षक उपाध्याय ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
बुधवार दोपहर 1 बजे यातायात पुलिस थाना धार में यातायात जागरूकता के लिए फ्लेक्स का लोकार्पण एवं यातायात नियमों के पालन के लिए लगभग 80 लायन सदस्यों ने शपथ ग्रहण की ।शपथ नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र धुर्वे ने दिलाया ।इस अवसर पर यातायात पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह भाटी ,जोन चेयरपर्सन श्रवण त्रिपाठी ,क्लब अध्यक्ष सोनिया शर्मा ,सचिव शैल त्रिपाठी , ओमप्रकाश सोलंकी ,कैबिनेट कोषाध्यक्ष एनडी जोशी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे । दोनों क्लबों की संयुक्त बैठक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने लेते हुए क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना की ।इस अवसर पर दोनों क्लबों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। संचालन लायन जय प्रकाश त्रिपाठी ने किया । आभार डा रफीक शेख ने माना। विजय मिश्रा , अजय थांड्राहटे , उमेश चौधरी ,शेखर पटेल ,योगेश शर्मा , रितेश अग्निहोत्री, अनुराग गुप्ता ,शारदा गुप्ता , सुमेर पटेल , विजयारानी सोलंकी, मधुलता त्रिपाठी , सचिन पाटीदार, विनीता जोशी , मधुर अग्रवाल , प्रियंका मिश्रा, हर्षित मिश्रा , अर्चना पाटीदार , भावना अग्निहोत्री मौजूद थीं।
स्नेह रसोई का शुभारंभ

पीडित मानवता की सेवा में लांयस क्लब ज्ञानपुरा (तिरला) धार द्वारा लांयस क्लब धार के सहयोंग से तिरला के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र तिरला में एक अभिनव पहल लायंस स्नेह रसोई का शुभारंभ हुआ। यहां गरीब जरूरतमंदों एवं गरीबों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध होगा।
इस योजना के शुभारंभ के मुख्य अतिथि सांसद छतरसिंह दरबार ,रसोई उद्घाटनकर्ता जिला स्वास्थ्य अधिकारी व बीएमओ तिरला डॉं अशोक पटेल , लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के गर्वनर लायन ईश्वरलाल मूंदडा थे। विशेष अतिथि समाजसेवी विश्वास पांडे , रीजन चेयरपर्सन हेमा जोशी, महेश रावला पाटीदार ,सरपंच दुर्गालाल कटारे व मंडल अध्यक्ष भाजपा अमित पाटीदार थे।
सांसद छतरसिंह दरबार ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा क्षेत्र में ग्रामीण अंचलों से स्वास्थ्य एवं अन्य कार्यो के लिए आए ग्रामीणजनों एवं जनजातीय बंधुओं के लियें उपयोगी स्थाई सेवा प्रकल्प प्रारंभ किया। पं दीनदयाल उपाध्याय की सोच के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति को भरपेट मिले यह काम हमारी सरकारें भी कर रही है और लायंस क्लब भी। उन्होंने रसोई संचालन में सहयोग के रूप में 51 हजार रुपए भी देने की घोषणा की।
समाजसेवी विश्वास पांडे ने 21 हजार रुपए अपने दादाजी नर्मदा प्रसाद पांडे की स्मृति में देने की घोषणा की और कहा कि रसोई के निरंतर संचालन में मदद करेंगे। रीजन चेयरपर्सन हेमा जोशी ने कहा कि धार में विगत 4 वर्षो से सफलतम रूप से संचालित दीनदयाल रसोई एक फल के रूप में तिरला की रसोई की सौगात मिली है। लायंस का प्रयास है कि हर ब्लाक स्तर पर ऐसी योजना प्रारंभ करे। इस अवसर पर दानदाताओं द्वारा दान की घोषणा की जिसमें 51 हजार रुपए अशोक पाटीदार , 3100 आशाराम पाटीदार, 2100 अमित पाटीदार ने प्रतिमाह 1100 देने व महेश रावला पाटीदार ने 3100 रुपए का दान रसोई को दिया।
लायंस क्लब ज्ञानपुरा तिरला अध्यक्ष गणपत पाटीदार ने स्वागत भाषण दिया। सचिव व डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन भेरूलाल पाटीदार ने विगत वर्ष में क्लब द्वारा की गई सेवा गतिविधियों का ब्यौरा दिया। कोषाध्यक्ष बाबूलाल पंवार, रघुनाथ मुकाती, नंदकिशोर पाटीदार, मनोहर पाटीदार, दयाराम पाटीदार, अशोक पाटीदार, मनीष पंवार, आदि सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ysxm6
पहले दिन 300 लोगों ने खाया खाना

रसोई में पहले दिन मरीजो, आशा कार्यकर्ताओं सहित 300 लोगों को निशुल्क भोजन परोसा । मंचीय कार्यक्रम के बाद अतिथियों द्वारा जरूरतमंदों को भोजन परोसा एवं रसोई की व्यवस्थाएं देखी। संचालन राजीव जोशी ने किया। जानकारी लायंस क्लब धार के सचिव नकुल जोशी ने दी।

Home / Dhar / समाजसेवियों ने मानव शृंखला बनाकर दी यातायात के नियम पालन की सीख (देखे वीडियो)

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.