गौरतलब है कि वेटलैंड कॉम्प्लेक्स के तहत तालाबों को भविष्य के लिए संरक्षित करने के लिए मुंज तालाब, देवीजी तालाब और धूप तालाब का चयन हुआ है। इसके लिए ३४.७८ करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने मंजूरी भी दे दी है। अब इस प्रोजेक्ट के तहत कागजी प्रक्रिया पूरी कर टेंडर जारी किए जाने है। इसके पहले तालाबों का सीमांकन शुरू करवाया है। शुक्रवार से मुंज तालाब का सीमांकन शुरू किया गया था, जो पूरा हो चुका है।
पाल पर बने है मकान मुंज तालाब ४९.५० हेक्टेयर में फैला हुआ है। इस तालाब की शुरूआत नौगांव के मुक्तिधाम से होती है जो मतलबपुरा में खत्म होता है। इस तालाब की पाल पर एकता नगर, छत्री क्षेत्र तक लोगों ने पक्के मकान बनाए है। इस तरह के कुल १३४ से अधिक मकानों को चिह्नित किया गया है। हालांकि इन मकानों के लिए एसडीएम धार की तरफ से पहले अलग-अलग वर्षों में पट्टे जारी किए गए है। वहीं दो किसानों का अतिक्रमण भी चिह्नित किया गया है। इन्होंने खेती के लिए तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया। करीब दो बीघा का अतिक्रमण सामने आया है। इस कारण टीम ने अपनी रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी है।
आज से देवीजी का होगा सीमांकन इधर मुंज तालाब का सीमांकन होने के बाद अब देवीजी तालाब का सीमांकन शुरू होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि २५ अप्रैल से देवीजी तालाब का सीमांकन करने के लिए टीम पहुंचेगी। इसके अलावा धूप तालाब का भी सीमांकन किया जाना है। उम्मीद है कि इस सप्ताह दोनों तालाबों का सीमांकन पूरा हो जाएगा। मुंज तालाब की तुलना में यह दोनों तालाब काफी छोटे है।