सम्मान से जरूरी है पौधारोपण (देखे वीडियो)
कोरोना योद्धाओं के सम्मान के साथ किया पौधारोपण

धार.
श्री गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा शुक्रवार को पौधारोपण और कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। आयोजन के अतिथि पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रतापसिंह, सिटी मजिस्टे्रट विशाखा देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान, सीएमओ विजय शर्मा,स्थानीय पार्षद बंटी डोड मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक सिंह ने कहा कि सम्मान से ज्यादा जरूरी पौधारोपण है। उन्होंने समाज बंधुओं की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के बाद उसकी परवरिश भी जरूरी है।सिटी मजिस्टे्रट विशाखा देशमुख ने कहा कि समाज द्वारा सामूहिक रूप से पौधारोपण करना बड़ी बात है। देशमुख ने समाज के पौधारोपण की सराहना की।
कोरोना काल की सराहना की
स्वागत भाषण अनिल तिवारी ने दिया। उन्होंने कोरोना काल में पुलिस और प्रशासन द्वारा किएगए कार्यों की सराहना की। मंच पर समाज की महिला मंडल अध्यक्ष सोनल दुबे,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ममता जोशी मौजूद थीं। स्वागत गीत शरद जोशी शलथ ने गाया। इस दौरान परिसर में 50 से अधिक पौधों का रोपण किया। समाज ने कोरोना योद्धा पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्टे्रट, सिटी मजिस्टे्रट का सम्मान शालश्रीफल भेंटकर किया।

अब पाइए अपने शहर ( Dhar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज