धारPublished: Nov 22, 2022 10:00:19 pm
Shailendra Sharma
पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर सौतेला पिता फरार..पुलिस तलाश में जुटी..
धार. धार जिले के धामनोद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक महिला व उसकी दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई तीनों के शव घर से बरामद हुए हैं। वारदात के बाद से महिला का पति फरार है जिस पर हत्या का शक है। पुलिस के मुताबिक महिला ने दूसरी शादी की थी और उसने कुछ दिन पहले पति की शिकायत भी की थी जिसके बाद पति को जेल जाना पड़ा था संभवत : इसी कारण पति ने पत्नी व उसकी दोनों बेटियों की हत्या की है। घटना धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम खलघाटसाला पुनर्वास की है।