scriptStepfather killed two daughters and wife | पत्नी की शिकायत पर जेल गया था पति, छूटकर आया तो दो बेटियों व पत्नी की कर दी हत्या | Patrika News

पत्नी की शिकायत पर जेल गया था पति, छूटकर आया तो दो बेटियों व पत्नी की कर दी हत्या

locationधारPublished: Nov 22, 2022 10:00:19 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर सौतेला पिता फरार..पुलिस तलाश में जुटी..

 

dhar.jpg

धार. धार जिले के धामनोद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक महिला व उसकी दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई तीनों के शव घर से बरामद हुए हैं। वारदात के बाद से महिला का पति फरार है जिस पर हत्या का शक है। पुलिस के मुताबिक महिला ने दूसरी शादी की थी और उसने कुछ दिन पहले पति की शिकायत भी की थी जिसके बाद पति को जेल जाना पड़ा था संभवत : इसी कारण पति ने पत्नी व उसकी दोनों बेटियों की हत्या की है। घटना धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम खलघाटसाला पुनर्वास की है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.