scriptविद्यार्थियों को शिक्षा के साथ कानूनी ज्ञान भी होना चाहिए – न्यायाधीश बड़ोदिया | Students should have legal knowledge along with education - Judge Baro | Patrika News

विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ कानूनी ज्ञान भी होना चाहिए – न्यायाधीश बड़ोदिया

locationधारPublished: Jan 25, 2020 11:32:03 pm

Submitted by:

shyam awasthi

ज्ञानोदय इंटरनेशनल हायर सेकंडरी स्कूल कोद में विधिक साक्षरता शिविर

विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ कानूनी ज्ञान भी होना चाहिए - न्यायाधीश बड़ोदिया

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि।

कोद. नगर के ज्ञानोदय इंटरनेशनल हायर सेकंडरी स्कूल में मप्रा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन व जिला सत्र न्यायाधीश प्रदीपकुमार व्यास के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।
शिविर में मुख्य अतिथि जिला अपर सत्र न्यायाधीश व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम बड़ोदिया, विशेष अतिथि कानवन थाना प्रभारी कमलसिंह गहलोत, अध्यक्षता विद्यालय संचालक ओमप्रकाश पाटीदार, पर्यावरणविद् डॉ अमृत पाटीदार, पैरालीगल वालेंटियर संजय शर्मा,स लोनी राठौर, स्कूल प्रचार्य हिम्मत सिंह गुर्जर, विकास पाटीदार मंचासीन थे। विद्यालय संचालक ओमप्रकाश पाटीदार ने बड़ोदिया का स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि न्यायाधीश बड़ोदिया ने विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न सेवाओं के बारे में कहा कि आज के दौर में स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ कानूनी ज्ञान होना आवश्यक है। हम देखते हैं कि कई मासूम बच्चे जाने अनजाने में अपराध कर सलाखों के पीछे चले जाते हैं। विधिक जागरूकता अभियान के माध्यम से बच्चों को कानूनी ज्ञान के अवगत करवाना। कक्षा 11वीं की छात्रा पलक गामी ने कानून व्यवस्था न्याय प्रणाली के लचीलेपन से समाज पर पड़ रहे प्रभाव एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर दो महत्वपूर्ण प्रश्न भी अपर सत्र न्यायाधीश से किए। इस पर बड़ोदिया ने छात्रा की सराहना भी। संचालन शिक्षक अंकित पाटीदार ने किया।
फोटो नंबर २६०२-कार्यक्रम में मौजूद अतिथि।

ट्रेंडिंग वीडियो