script

नल-व्यवस्था ठप, एक महीने में सिर्फ दो बार मिल रहा है पानी

locationधारPublished: Apr 13, 2022 12:27:59 am

Submitted by:

shyam awasthi

टैंकरों के सहारे ग्रामीण

नल-व्यवस्था ठप, एक महीने में सिर्फ दो बार मिल रहा है पानी

रुपए देकर पानी के टैंकर बुलाना पड रहे है।

बरमंडल . बरमंडल में नल-जल व्यवस्था ठप हो गई है। जिसके चलते लोगों को जलसंकट का सामना करना पड रहा है। महीने में सिर्फ दो बार लोगों को नलों से पानी दिया जा रहा है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए नलकूपों , हैंडपम्पों व महंगे पानी के टैंकरों के सहारे रहना पड रहा है ।
माह में दो बार मिलने वाला पानी भी नलों में पीने योग्य नहीं आने से लोगों को पेयजल के अन्य स्रोतों के भरोसे रहना पड रहा है। विगत माह दो टयूबवेल भी लगाए गए जिसमें पानी तो निकला पर 15 दिन से अधिक समय हो गया है पर
उनमें आज दिनांक तक भी चालू नहीं कर पाए। कालीकराई व गांव की मेन पाईप लाईनों में ही लोगों ने कनेक्शन ले रखे है कितनी ही बार पंचायत को अवगत कराने के बाद भी कोई इस ओर ध्यान देने को तैयार ही नहीं है।
लोगों ने मेन लाईन भी भी कनेक्शन ले रखे है जिससे जब तक गांव में पानी सप्लाई होता है तब तक नलों से पानी नहीं आता है। पंचायत की नलजल व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई हैं
पप्पू रावडिया ग्रामीण
गोर्वधन नाथ मंदिर तरफ तो पानी ही नहीं आता है । वाल में नालियों का गंदा पानी ही भरा रहता है । पंचायत को कितनी ही बार अवगत कराया गया पर कोई ध्यान देने को तैयार ही नहीं है। – पवन वागडी
ग्राम पंचायत बरमंडल के मुख्य बाजार सहित वार्ड क्रमांक 5 में नल जल व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पंचायत के जिम्मेदारों सहित सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी कोई समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है ।
मनीष पंवार ग्रामीण
पीएचई से मोटर नहीं दिए जाने के कारण टयूबवेल में मोटर नहीं डाली गई है जैसे ही मोटर मिल जाएगी वैसे ही डाल दी जाएगी।
बालु चरपोटा सचिव
दोनों टयूबवेल के लिए हैंंडपम्प सामान भेज दिया गया है अगर जरूरत पडेगी तो मोटर भी डाल दी जाएगी। पंचायत को पूर्व में भी मोटरें दे चुके है।
-नवलसिंह भूरिया, एसडीओ पीएचइ

ट्रेंडिंग वीडियो