scriptधर्म से समाज जुड़ता है लेकिन विकास के लिए शिक्षा जरूरी: पटेल | Temple construction stone worship ceremony in village Tilgara | Patrika News

धर्म से समाज जुड़ता है लेकिन विकास के लिए शिक्षा जरूरी: पटेल

locationधारPublished: Nov 10, 2019 12:48:12 am

Submitted by:

shyam awasthi

ग्राम तिलगारा में मंदिर निर्माण शिला पूजन समारोह

 शिला पूजन

आई मां खोडिय़ार मंदिर निर्माण शिला पूजन करते अतिथि।

बदनावर.धर्म के माध्यम से समाज संगठित होता है लेकिन समाज का असली विकास शिक्षा से ही संभव है। शिक्षित समाज अधिक तरक्की करता हैे। आज रूढि़वादी परंपराओं को त्यागना होगा। आधुनिक युग में मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसा परिवर्तन आ रहा है। ऐसे समाज में खासकर महिलाओं को भी शिक्षित किया जाना चाहिए। धर्म ऐसा माध्यम है जिससे समाज जुड़ता है। गुजराती में कहते है भक्ति द्वारा एकता नी शक्ति और इसी समाज में एक दूसरे की पहचान बढ़ती है।
यह बात शनिवार को ग्राम तिलगारा में आई श्री खोडिय़ार माता मंदिर निर्माण शिला पूजन समारोह की अध्यक्षता कर रहे पटेल मोटर्स चेअरमेन वल्लभभाई पटेल ने कही। विशिष्ठ अतिथि वांडर सीमेंट कॉर्पोरेट चेअरमेन परमानंद पाटीदार ने कहा कि समाज को यदि मजबूत एवं सशक्त बनाना है तो शिक्षा को फोकस करना होगा। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 1 हजार बोरी सीमेंट दान देने की घोषणा की।
शिला पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। बालिकाओं ने सरस्वती वंदना कर नृत्य प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंदराम पाटीदार ने दिया। सुनील पाटीदार, कृष्णकांत पाटीदार, श्याम पाटीदार, नीलेश पटेल, उदयराम पाटीदार, भेरूलाल पाटीदार, लाखाबाई चारण, प्रफुल्ल पटेल, गोविंद अवलिया, सुनील पाटीदार, देवेंद्र पटीदार, शोभाराम पाटीदार, शिवाभाइ्र गढ़वी, ओमप्रकाश खंडेलवाल, रामनारायण मोदी, श्याम पाटीदार, रमेश पाटीदार, जिग्नेशभाई पटेल, अनिल आर्य, अशोक कटारिया, रामेश्वर पाटीदार, दिलीप पाटीदार, ईश्वरलाल पाटीदार आदि ने संबोधित किया। समारोह में पाटीदार समाज संगठन, सरदार पटेल युवा संगठन, महिला संगठन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा शाल एवं खोडिय़ार माता की तस्वीर भेंट की। संचालन गणपत पाटीदार ने किया। आभार सुरेशचंद्र पाटीदार ने माना। आई श्री खोडिय़ार माता मंदिर निर्माण 42 लाख रुपए की लागत से बनेगा। मंदिर की उंचाई 54 फीट रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो