जिले में कब कहां जमेगा भगोरिए का रंग, आकर देखे जिले की संस्कृति मजदूर आने लगे अपने घर गांव
धारPublished: Feb 23, 2023 08:03:45 pm
1 मार्च से जमेगा भगोरियें का रंग, मांदल की थाप पर जमकर थिरकेंगे युवक, युवतियां


जिले में कब कहां जमेगा भगोरिए का रंग, आकर देखे जिले की संस्कृति मजदूर आने लगे अपने घर गांव
रिंगनोद . आदिवासी लोक संस्कृति का प्रतीक भगोरिया पर्व इस बार १ मार्च से शुरू होगा और ७ मार्च को समापन होगा। पर्व से पहले ही बड़ी संख्या में गुजरात, राजस्थान और अन्य राज्य, शहर में मजदूरी के लिए जाने वाले आदिवासी मजदूर अपने घर गांव लौटने लग गए हैं।