चार बाराती के साथ दूल्हा जाकर ले आया दुल्हन
राजगढ़ में हुई अनोखी शादी , वधू पक्ष से भी मात्र पांच लोग हुए शामिल

राजगढ़. लॉक डाउन के कारण इस साल कुछ ज्यादा शादियां नहीं हो पाई है । राजगढ में एक अनोखी शादी हुई जिसमें दूल्हा बिना बैंड बाजे एवं घोडी के सिर्फ 4 बारातियों के साथ कार से बारात लेकर दुल्हन लेने चला गया। ग्राम अमोदिया के नरेंद्र पिता कैलाश चोयल की शादी मंगलवार को पास के गांव कंजरोटा की विनीता पिता मुकेश मौलवा से हुई। हालांकि इनकी शादी पहले से ही तय थी । कोरोना के चलते इनकी शादी उस समय रोक दी थी जो मंगलवार हुई । अच्छी बात यह थी कि दुल्हन पक्ष के भी केवल 5 लोग थे। क्षेत्र में लॉक डाउन के बाद शायद ये पहली शादी थी। जिसमें दूल्हा-दुल्हन और बारातियों में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन नजर आया । मास्क लगाकर दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और मंगलसूत्र पहनाकर सात फेरे लिए।
आचार्य पाट महोत्सव की तृतीय वर्षगांठ सादगी से मनाई
आचार्यदेवेश ऋषभचंद्रसूरीश्वर महाराज के पाट महोत्सव की तृतीय वर्ष गांठ सादगी के साथ श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वावधान में मनाई गई। तीर्थ पर विराजित समस्त मुनि व साध्वी मंडल उपस्थित रहे। मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी संजय सराफ, राजगढ़ श्रीसंघ से सेवंतीलाल मोदी, राजेंद्र खजांची, मांगीलाल भंडारी, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता सहित समाजजनों ने आचार्य पद पाटोत्सव के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आचार्यश्री को कामली ओढाई गई। ट्रस्ट मंडल व समाजजनों की ओर से गरीबों को नकद राशि, राशन, अनाज, फल आदि वितरण किए गए।
अब पाइए अपने शहर ( Dhar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज