पुलिस के अनुसार आरोपी सुनील पिता बालु निवासी इंदौर की बहन धार में रहती है। बहन से मिलने के लिए अक्सर सुनील धार आता रहता था। इस कारण सुनील को युवती से एक तरफा प्रेम हो गया। हालांकि सुनील और युवती दोनों एक-दूसरे को जानते थे। इस कारण दोनों के बीच बातचीत भी हुई। लेकिन सुनील शादीशुदा था। डेढ़ वर्ष पहले ही सुनील ने शादी की थी। युवती से एक तरफा प्रेम के चक्कर में उसने अपनी पत्नी तक को भी छोड़ दिया।
दो माह किया था बलात्कार युवती की रिपोर्ट पर नौगांव थाने पर पुलिस ने बुधवार रात सुनील पिता बालु निवासी राखी नगर इंदौर व दोस्त राहुल चौहान निवासी इंदौर के खिलाफ धारा-341, 366, 376, 376(2)(एन), 506 व 34 भादवि के तहत केस दर्ज किया है। इसमें बताया कि दो माह पहले भी सुनील ने युवती का अपहरण किया था। इस दौरान इंदौर लेकर युवती के साथ शादी का झांसा देकर एक सप्ताह तक बलात्कार किया। इस बीच परिजनों ने बैठकर मामले को सुलझाया और युवती को धार ले आए। लेकिन सुनील २४ मई को दोबारा अपने दोस्त राहुल के साथ धार आ गया। रात में युवती किराना दुकान पर सामान लेने गई तब सुनील ने दोबारा उसका अपहरण कर लिया। बाइक पर सुनील इंदौर ले जाने की फिराक में था। लेकिन पुलिस के सामने युवती ने शोर मचाया तो वह उसे बायपास पर ही छोडक़र भाग गया।
दूसरे दिन फिर आया धार पुलिस के अनुसार घटना के बाद सुनील अपने दोस्त राहुल के साथ फरार हो गया था। लेकिन २५ मई की रात सुनील दोबारा धार आया। लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को भी लग चुकी थी। इस पर नौगांव पुलिस ने दोनों आरोपी सुनील और राहुल को गिरफ्तार कर लिया।